Winter vaccation: कड़ाके की ठंड में पारा लगातार गोते लगा रहा है। सुबह के कोहरे में ट्रैफिक की रफ्तार थाम दी है। वहीं मौसम विभाग ने सर्दी और बढ़ने की आशंका जताई है, जिसे देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। दिल्ली-NCR के स्कूलों में 15 दिन छुट्टी की गई है, जबकि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई और राज्यों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
Winter vaccation
दिल्ली एनसीआर में शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों को 15 दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्दियों की छुट्टी को लेकर जो सर्कुलर जारी किया है उसके मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहली से आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए रेमेडियल क्लास आयोजित करने का भी आदेश दिया है। आपको बताते दें कि रेमेडियल क्लास को एक्सट्रा क्लास भी कहा जाता है जिसमें बच्चों के रिवीजन पर जोर दिया जाता है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि पूरे हरियाणा में स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। सुबह धुंध छाए रहने से हादसे होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में पहले ही स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया था, लेकिन अब 15 दिन स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।
पंजाब सरकार ने भी ठंड को देखते हुए सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के समय में भी परिवर्तन किया है। पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों को फिलहाल 1 जनवरी 2023 तक बंद रखे की घोषणा की है। सरकार का यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सरकारी स्कूलों में विंटर वैकेशन का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने फिलहाल सभी स्कूलों में 28 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की है। वहीं केंद्रीय विद्यालयों को 01 जनवरी 2023 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
बिहार शिक्षा विभाग की ओर से पिछले शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, शीतलहर के मद्देनजर बिहार में 31 दिसंबर 2022 तक सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल बंद की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले समय में कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।
UP News: SP और AIMIM के प्रत्याशियों के बीच विवाद, पथराव और फायरिंग
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।