Mumbai : मुंबई। अपने स्वाद (Taste) के कारण हर किसी को भाने वाली मैगी (Maggi) के माथे पर दाग लग गया है। मैगी खाना सबको पसंद है, मगर उसका मौत की वजह बनना चौंकाने वाली खबर (shocking news) है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, 27 साल की एक महिला की मैगी खाने से मौत हो गई। लेकिन, अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
रेखा निषाद नाम की महिला मुंबई के मलाड स्थित पास्कल बाड़ी में अपने पति और देवर के साथ रहती थी। घर में चूहों से परेशान महिला ने चूहे मारने की दवा को कुछ टमाटरों में लगाकर रख दिया, जिससे चूहे उसे खाकर मर जाएं। उसे इस बात का ध्यान नहीं था। उसने मैगी बनाया और फिर गार्निश करने के लिए जहर से लिपटे टमाटर को काटकर मैगी के ऊपर डाल दिया और खा गई। मैगी खाने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे शताब्दी अस्पताल में दाखिल कराया गया। लगभग एक हफ्ते के संघर्ष के बाद आखिर वह जिंदगी की जंग हार गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।