World’s biggest sex scandal : राजनीतिक गलियारों से एक सनसनी खेज खबर सामने आ रही है । देश के पूर्व प्रधानमंत्री का सगा पोता पिछले कुछ सालों में लगभग 2900 महिलाओं का शारीरिक शोषण कर चुका हैं। वह महिलाओं के साथ जबरन अपना वीडियो बनवाता था।
2900 महिलाओं का शारीरिक शोषण किया
यौन शोषण का शिकार होने वाली महिलाओं की लिस्ट में घर में काम करने वाली महिला से लेकर IAS व IPS अधिकारी से लेकर कई कॉर्पोरेट महिलाएँ शामिल हैं। सत्ता की ताक़त की हनक से इनकी आवाज़ कुछ साल तक दबा कर रखी गई। लेकिन अब उस हैवान के बनाए सारे वीडियो सामने आने लगे हैं। कुछ वीडियो देख कर तो लगता है कि यह राक्षस है।
रोती बिलखती महिलाएं
पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी मेड ने यौन शोषण की FIR दर्ज कराई है। वहीं, प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए। वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने जांच के लिए तीन सदस्यों वाली SIT गठित कर दी है।
World’s biggest sex scandal देश छोड़ कर भागा हैवान
वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़ भाग गया है। संभवतः यह अपने आप में दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल है। रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया हैं।
कौन है प्रज्वल रेवन्ना
प्रज्वल रेवन्ना का जन्म 5 अगस्त 1990 को कर्नाटक के हासन में हुआ था। रेवन्ना को राजनीति विरासत में मिली थी। उनके दादा एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे है। प्रज्वल रेवन्ना के चाचा एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, जबकि उनके पिता एचडी रेवन्ना मंत्री रहे हैं। प्रज्वल एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। 2019 को प्रज्वल को JDS का राज्य महासचिव नियुक्त किया गया था।
दादा की सीट हासन से बने सांसद
2014 में रेवन्ना ने अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया में मास्टर की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और वापस कर्नाटक आ गए थे । इस साल देवेगौड़ा हासन से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। इस चुनाव में देवेगौड़ा लगातार तीसरी बार चुनाव जीते थे । 2015 में रेवन्ना को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन, UK द्वारा भारत में 10 युवा एसपायरिंग पॉलिटिशियन के रूप में चुना गया था। साल 2018 में रेवन्ना विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हे टिकट देने से इनकार कर दिया । इसके बाद भी वे हासन से जुड़े रहे। प्रज्वल रेवन्ना 2019 में पहली बार हासन से सांसद बने। इस सीट पर 2004 से जेडीएस का कब्जा है। 2004 से 2014 तक उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा लगातार जीतते रहे,मगर 2019 में उन्होंने अपने पोते रेवन्ना को इस सीट से चुनाव लड़वाया। इस चुनाव में रेवन्ना को जीत मिली।
2024 में लगे यौन उत्पीड़न के आरोप
26 अप्रैल को वोटिंग के दिन उनके (रेवन्ना) के कुछ अश्लील वीडियो वायरल किए गए। उनके पोलिंग एजेंट ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। एजेंट ने आरोप लगाया कि आरोपी घर-घर जा रहे हैं और ये अश्लील तस्वीरें और वीडियो दिखा रहे हैं और लोगों को प्रज्वल को वोट न देने के लिए उकसा रहे हैं।
World’s biggest sex scandal
वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार ने इसकी जांच के लिए एक SIT टीम गठित कर दी है । प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस से निष्काषित करने की मांग भी उठने लगी है। JDS नेता ने एचडी देवेगौड़ा को पत्र लिखा है। जिसमे कहा गया है कि प्रज्वल की वजह से पार्टी को शर्मसार होना पड़ रहा है। प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से तुरंत निकाल देना चाहिए । जेडीएस के अलावा बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा ने पिछले साल दिसंबर में प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र को पत्र लिखा था। बीजेपी नेता ने अपने पत्र में लिखा था कि प्रज्वल रेवन्ना सहित एचडी देवगौड़ा परिवार के कई नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप है। उन्होंने पत्र में दावा किया कि उन्हें एक पेन ड्राइव मिली थी, जिसमें महिलाओं (सरकारी अधिकारियों सहित) के 2,976 वीडियो थे। इन वीडियो में वह आपत्तिजनक स्थिति में थे। इस वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा था।