Friday, 19 April 2024

Wrestlers Protest Ended : बृजभूषण के फ्रंट फूट पर खेलने से निपटा दंगल

Wrestlers Protest Ended :  नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष…

Wrestlers Protest Ended : बृजभूषण के फ्रंट फूट पर खेलने से निपटा दंगल

Wrestlers Protest Ended :  नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के फ्रंट फूट पर खेलने से आखिरकार दंगल निपट गया। प्रेस कांफ्रेंस में अपने पद से त्याग पत्र न देने की बात न कहना और उसके बाद सरकार द्वारा निगरनी स​मिति का गठन किए जाने की बात पहलवानों ने मान ली और अपना धरना समाप्त कर दिया।

Wrestlers Protest Ended

जानकारों की बात माने तो बृजभूषण शरण यदि अपने पद से त्यागपत्र दे देते तो वह और अधिक घिर सकते थे, लेकिन उनके द्वारा अपनी बात पर अड़े रहना और यही कहना कि वह निर्वाचित अध्यक्ष अध्यक्ष हैं, किसी को भी उन्हें उनके पद से हटाने का अधिकार नहीं है, पहवानों के दंगल खत्म होने की वजह बनी। आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह ने कहा था कि यदि वह जुबान खोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी, उनके इस कथन में कुछ न कुछ तो गहरा राज ​छिपा है। उनके चुप रहने से वह और अधिक घिर सकते थे और पहवानों के इस आंदोलन की पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से अगुवाई करने वाले लोगों को बल मिल सकता था, लेकिन अपनी बात पर अडे रहने के कारण ही सरकार को निगरानी समिति के गठन कर निर्णय लेना पड़ा। निगरानी समिति के गठन और जांच की बात को पहलवानों ने स्वीकार करते हुए अपना धरना प्रदर्शन भी समाप्त कर दिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहा पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो गया है। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच कल देर रात तक बैठक हुई। जिसके बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन खत्म करने का एलान किया। इसके साथ ही एक कमेटी की घोषणा की गई है जो 4 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब कुश्ती संघ का काम भी कमेटी देखेगी।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मैराथन बैठक के बाद कहा कि एक निगरानी समिति बनाने का फैसला किया गया है जिसके सदस्यों के नामों की घोषणा आज ही की जाएगी। यह समिति चार सप्ताह में जांच पूरी करेगी। समिति डब्ल्यूएफआई और इसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय या यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी।

Mauni Amavasya 2023: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए आज करें ये उपाय

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post