Monday, 7 October 2024

Wrestlers Protest: मामले के हल के बाद ही पहलवान लेंगे Asian Games में हिस्सा, 15 जून तक एक्शन नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

Wrestlers Protest: नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान…

Wrestlers Protest: मामले के हल के बाद ही पहलवान लेंगे Asian Games में हिस्सा, 15 जून तक एक्शन नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

Wrestlers Protest: नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान मामले के हल के बाद ही एशियन गेम्स (Asian Games) में हिस्सा लेंगे। 15 जून तक एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।

Wrestlers Protest

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि वह और दो अन्य पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट एशियन गेम्स में तभी हिस्सा लेंगे जब मामले का हल हो जाएगा। मलिक ने कहा, “हम तभी एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे जब सभी मामलों का हल हो जाएगा। आप यह समझ नहीं सकते कि हम पर मानसिक रूप से रोज क्या गुजर रहा है।”

15 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

दूसरी ओर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि 15 जून तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा, “हमने सरकार से कहा है कि अगर 15 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।”

दरअसल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को पहलवानों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान मंत्री ने कहा था कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस 15 जून तक चार्जशीट फाइल करेगी। उन्होंने कहा था कि 30 जून तक WFI का चुनाव हो जाएगा। खेल मंत्री के आश्वासन पर पहलवानों ने अपने विरोध प्रदर्शन को 15 जून तक टालने का फैसला किया था।

आरोप लगाने वाली पहलवान को पुलिस ले गई बृजभूषण के घर

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में शिकायत करने वाली एक पहलवान को बृजभूषण सिंह के घर ले गई। पहलवानों ने इसका विरोध किया है। पहलवानों का कहना है कि पुलिस बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही है। शिकायत करने वाली पहलवानों को तोड़ा जा रहा है। उनपर दबाव बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। महिला पहलवानों ने आरोप लगाए हैं कि बृजभूषण बिना उनकी अनुमति के उन्हें गलत तरीके से छूता था। सांस की जांच के बहाने सीने और पेट पर हाथ रखा। एक नाबालिग लड़की ने भी बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि पिछले दिनों नाबालिग पहलवान के पिता ने अपनी बेटी के आरोपों से उलटा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ने गुस्से में बृजभूषण पर गलत आरोप लगाए।

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों में अपनी जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक अदालत को सौंप सकती है। Wrestlers Protest

23 साल के आशिक के लिए कातिल बनी 48 साल की प्रेमिका, खेला खतरनाक खेल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1