Site icon चेतना मंच

XBB 1.16 सावधान ! तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस का नया स्वरुप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 610 मामले मिले

XBB 1.16

XBB 1.16

XBB 1.16  : नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 610 मामले सामने आए। देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इसी नये स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है।

‘इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम’ (इन्साकॉग) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इन आंकड़ों के अनुसार ये सभी मामले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।

Advertising
Ads by Digiday

XBB 1.16

आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के 610 मामले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नमूनों की जांच में सामने आए हैं। इस स्वरूप के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 164 और गुजरात में 164, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 86 पाए गए हैं।

इन्साकॉग के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में दो नमूनों में नये स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ की पुष्टि हुई थी।

हाल में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1805 नए मामले मिले हैं जिसके बाद देश में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version