Site icon चेतना मंच

Yamuna Expressway Accident- यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की गई जान

Yamuna Expressway Accident

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा

Yamuna Expressway Accident- आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna expressway Accident) पर एक भीषण सड़क एक्सीडेंट हो गया है। यह घटना तड़के सुबह की है। इस एक्सीडेंट में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna expressway Accident) पर हुआ यह भीषण हादसा मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के करीब हुआ है। हरदोई से नोएडा की तरफ जा रही एक वैगनआर कार मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के करीब एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की जान चली गई है।

शादी समारोह से नोएडा लौट रहा था परिवार –

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना ग्रस्त हुई कार हरदोई जिले के बहादुरपुर गांव संडीला के निवासी लल्लू की थी। यह अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं यहां से की एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपने पैतृक गांव आए हुए थे। शादी की रस्में पूरी होने के बाद यह सपरिवार नोएडा वापस लौट रहे थे। कार में 9 लोग सवार थे। जैसे ही यह कार मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के पास पहुंची एक अज्ञात वाहन से कार की जोरदार टक्कर हुई ।जिससे पूरी कार चकनाचूर हो गई और इस हादसे में एक छोटे बालक के साथ 7 लोगों की जान चली गई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए कार के अंदर से मृत शरीर एवं घायल लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जबकि मृत लोगों का शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक ही परिवार के-

इस भीषण हादसे में कार में सवार लोगों की पहचान राजेश, लल्लू, श्रीगोपाल, संजय, निशा, छुटकी, नंदिनी व दो बच्चों धीरज और कृष के रूप में हुई है। इनमें से कृष और एक अन्य व्यक्ति जीवित है जबकि बाकी सभी की जान चली गई है।

IAS Ritu Maheshwari: नोएडा प्राधिकरण की CEO के विरूद्ध हाईकोर्ट हुआ सख़्त, दिए कठोर आदेश, प्राधिकरण में मची खलबली

यह परिवार लल्लू का था कार में लल्लू की पत्नी छुटकी, उनके तीन बेटे संजय, श्री गोपाल व राजेश उनकी पत्नी निशा और नंदिनी तथा दो छोटे बच्चे धीरज और कृष थे। एसपी श्रीश चंद्र के मुताबिक गांव वालों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है और डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Exit mobile version