Saturday, 11 January 2025

योगी-मोदी ने जताई खुशी, मिशन सफल होने पर लोगों के साथ नेता भी हुए खुश

योगी-मोदी ने जताई खुशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों…

योगी-मोदी ने जताई खुशी, मिशन सफल होने पर लोगों के साथ नेता भी हुए खुश

योगी-मोदी ने जताई खुशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। 400 घंटों तक फंसे रहने के बाद आखिरकार इन मजदूरों को मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर सारे देश में खुशी का माहौल है। सभी लोग इन 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकालने पर खुश हैं। सभी दलों के नेताओं ने भी इस अवसर पर खुशी जताई है।

बड़ी खबर : उत्तरकाशी टनल से सुरक्षित निकाले गए सभी 41 मजदूर, पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

योगी-मोदी ने जताई खुशी : पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया, बताया भावुक क्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनल से 41 मजदूरों को बाहर निकाले जाने का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद ट्वीट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा, अब ऐसी है स्थिति

पीएम ने आगे कहा “यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। साथ ही मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।”

यूपी के सीएम योगी ने भी जताई रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर खुशी, योगी-मोदी ने जताई खुशी

इस अवसर पर खुशी जताते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि “उत्तराखण्ड स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर सभी को बधाई एवं उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन! श्रमिक भाइयों की प्राण रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद!”

भारतीय राजदूत से बदसलूकी होने पर, अमेरिका के सिख समुदाय में गहरा रोष

राहुल गांधी ने किया अभियान से जुड़े लोगों को सलाम

इस कामयाबी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है। उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई। भारत का निर्माण करने वाले हमारे मज़दूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाज़ों को मेरा सलाम है।”

सीएम धामी ने मिशन को सफल बनाने वालों का शुक्रिया अदा किया

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस काम में लगी सभी एजेंसियों को शुक्रिया कहा है। सीएम पुष्कर धामी ने पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का और जनरल वीके सिंह का भी शुक्रिया किया। धामी ने कहा कि “पीएमओ के अधिकारी लगातार टनले में फंसे मजूदरों को निकालने के लिए हमारी मदद करते रहे। मैं खुद रैट माइनर्स से मिला हूं, इस ऑपरेशन की सफलता में गोरखपुर और दिल्ली के रैट माइनर्स का अहम योगदान है।”

योगी-मोदी ने जताई खुशी

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post