Pathan Coming for Movie Buff : रिलीज हुआ बहुचर्चित फिल्म 'पठान' का ट्रेलर

Picsart 23 01 10 10 57 03 923 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:56 AM
bookmark
Pathan Coming for Movie Buff :  दर्शकों का लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिर खत्म हो गया है। आज बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म पठान का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। दर्शक लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार अब वह इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज।

Pathan Coming for Movie Buff

उड़ती कारों के साथ हुई ट्रेलर की शुरुआत -

फिल्म पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer) की शुरुआत सड़कों पर तेज दौड़ती कारों के साथ होती है, जो धमाकों के साथ हवा में उड़ने लगती है। इसके बाद दिखाई देता है अभिनेता जॉन अब्राहम का पहला लुक। फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह साफ पता चलता है कि फिल्म पठान की कहानी आतंकवाद से जुड़ी हुई है, जो भारत को अपना निशाना बनाते हैं। एक्शन, थ्रिलर, और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का ट्रेलर भी बहुत धमाकेदार है। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि यह फिल्म दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में कितनी सफल रहती है।

Pathan Coming for Movie Buff :

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान में अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा डिंपल कपाड़िया आशुतोष राणा ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। फिल्म के गाने पहले ही बेहद पॉपुलर हो चुके हैं। फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Corona Virus : भारत में कोविड-19 के 121 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

अगली खबर पढ़ें

Hrithik Roshan Birthday - 'कहो ना प्यार है' नहीं बल्कि ये थी ऋतिक की पहली फिल्म

Picsart 23 01 10 08 34 50 250
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:44 AM
bookmark
Hrithik Roshan Birthday Special - ऋतिक रोशन बॉलीवुड का वो बेहतरीन सितारा है जिनका दीवाना हर कोई है। एक्टिंग से लेकर डांस तक हर जगहों इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने फैंस का दिल जीता हुआ है। इनका जन्म आज ही के दिन 1974 में हुआ था। इनका असल नाम ऋतिक राकेश नागरथ है। आपको जानकर हैरानी होगी मगर ये बात सच है कि इन्हें बचपन में हकलाने की समस्या थी इसीलिए अक्सर ये स्कूल आने- जाने में आनाकानी किया करते थे। इसके बाद इन्होंने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्पीच थेरेपी का सहारा लिया। और आज भी अक्सर ऐसा होता है कि ऋतिक रोशन स्पीच थेरेपी इस्तेमाल किया करते हैं। ऋतिक रोशन को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला है। इनके दादा रोशन एक संगीतकार थे और इनके पिता राकेश रोशन को भला कौन नहीं जानता है। राकेश रोशन अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं। इसके साथ ही ऋतिक रोशन के चाचू और नाना भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि बतौर लीड एक्टर ऋतिक की पहली फ़िल्म 'कहो न प्यार है'। इसको इनके पिताजी ने ही बनाया है। जब राकेश रोशन ने 'कहो न प्यार है' कि स्क्रिप्ट तैयार की थी न, उस समय वो इस फ़िल्म के लिए शाहरुख खान को असाइन करना चाहते थे मगर शाहरुख को फ़िल्म की स्क्रिप्ट ही पसंद नहीं आई। जिसके बाद राकेश को अपने बेटे को फ़िल्म में लेना पड़ा। ऐसा माना जाता है कि ये ऋतिक की पहली फ़िल्म थी मगर ऐसा नहीं है।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पहली फिल्म -

ऋतिक रोशन पहले भी पर्दे पर नज़र आ चुके हैं। 1980 में रिलीज हुई फ़िल्म 'आशा' में इन्हें सबसे पहले देखा गया थ। तब ये महज 6 साल के थे। ये फ़िल्म ऋतिक के नाना ने बनाई थी। इनके नाना और पिताजी का मानना था कि ये उनके लिए लकी हैं इसीलिए अक्सर इन्हें फिल्मों में छोटे- मोटे रोल इनके परिवार वाले दे दिया करते थे। ऋतिक, एक्टर धर्मेंद्र के बहुत ही बड़े फैन हैं। हर जगह इन्होंने धर्मेंद्र की फोटोज घर में सजाई हुई थी एंड जब इनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी उसके बाद भी सबसे पहले इन्होंने धर्मेंद्र से ही फोन पर बात की थी। ऋतिक के फिल्मी सफर कुछ आसान नहीं रहा है। उन्हें हमेशा ही अपनी बीमारियों को एक बेहतरीन एक्टर बनने के लिए मात देना पड़ा है। ऋतिक बहुत बीमार रहते हैं। हकलाने की बीमारी ठीक हुई तो 21 वर्ष की उम्र में उन्हें एक ऐसी बीमारी हुई जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी में अंग्रेजी अल्फाबेट 'एस' बन गया था। इसके बाद उनका एक्टर बनना हालांकि मुश्किल था लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी और खुद को साबित किया। इसके बाद 'जोधा अकबर' की शूटिंग के समय उनके घुटने में दर्द था। इसको भी ऋतिक ने मात दी। 'अग्निपथ' के समय में स्लीप डिस्क से जूझ रहे थे ऋतिक रोशन और 'बैंग बैंग' की शूटिंग के समय इनके ब्रेन में समस्या हो गयी थी। इतनी परेशानियों के बाद भी इन्होंने कभी हार नहीं मानी और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करके अपने फैंस का दिल जीता।

Hrithik Roshan Birthday Special-

अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक ने सुजैन खान से शादी की थी। जब ये 12 साल के थे तब से सुजैन को जानते थे और उन्हें पसंद भी करते थे। पहले दोनों ने एक दूसरे को 4 सालों तक डेट किया उसके बाद 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधें। हालांकि इसके 14 साल बाद 2014 में दोनों का तलाक भी हो गया जिसके बाद ऋतिक को गहरा सदमा पहुंचा। धीरे- धीरे सब ठीक हो गया और सुजैन के परिवार से ऋतिक रोशन के बहुत ही बेहतरीन संबंध हैं।
Hrithik Roshan and Saba Azad Love Affair: 3 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऋतिक और सबा, कौन है सबा आजाद?
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 16- फराह खान पहुंची बिग बॉस के घर, भाई के गले लगते ही हुई इमोशनल, देखे वीडियो

Picsart 23 01 09 09 20 56 158
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:21 AM
bookmark
Farah Khan in BB House - रियलिटी शो बिग बॉस का ये फैमिली वीक है। इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर के अंदर पहुंचेंगे। फैमिली वीक का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट साजिद खान को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन और इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान घर के अंदर पहुंची है। एक लंबे समय के बाद घर के अंदर भाई को देख फराह काफी इमोशनल हो गई है।

फराह ने कहा बीबी हाउस में मिले उन्हें तीन नए भाई -

बिग बॉस घर के अंदर पहुंची कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने साजिद खान के अलावा शिव ठाकरे, एमसी स्टैंन और अब्दु रोज़िक को भाई कह कर बुलाया। फराह खान ने कहा उनको बीबी हाउस में 3 नए भाई मिले हैं जिनके साथ उन्हें साजिद की बॉन्डिंग बहुत अच्छी लगती है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दो फीमेल कंटेस्टेंट की जमकर की तारीफ -

फराह खान (Farah Khan) ने बीबी हाउस की दो फीमेल कंटेस्टेंट पर जमकर प्यार लुटाया। सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स को इस बात की शिकायत करते देखा गया है कि साजिद खान घर के अंदर प्रियंका चहर चौधरी और सुम्बुल तौकीर खान का मजाक बनाते दिखते हैं। घर के अंदर पहुंची उनकी बहन फराह खान ने सुम्बुल और प्रियंका दोनों की जमकर तारीफ की। फराह ने सुम्बुल से कहा कि साजिद अपनी सभी बहनों को उसी तरह परेशान करता है, जैसे वह बीबी हाउस में उसे परेशान करता है, दूसरी तरफ प्रियंका की तारीफ करते हुए फराह ने उन्हें बीबी हाउस की दीपिका पादुकोण बताया।
Farah Khan Birthday- फराह खान और शिरीष की प्रेम कहानी, एक ही शख्स से की 3 बार शादी