Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में हुई गिरावट, इतनी हो गई है पेट्रोल-डीजल की कीमत

Images 40
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2022 05:04 PM
bookmark
नई दिल्ली: आज भी पेट्रोल डीजल की कीमत में(Petrol-Diesel Price) कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई है । ब्रेंट क्रूड 88.91 डॉलर प्रति बैरल पर और डबल्यूटीआई क्रूड 82.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, इसके बावजूद देखा जाए तो आज पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ने वाला है।

 एक्‍साइज ड्यूटी में इतनी हुई है कटौती

जानकारी के मुताबिक (Petrol-Diesel Price) 21 मई में केंद्र की मोदी सरकार ने एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती हो गई थी, उसके बाद से तेल के दाम स्थिर बने हुए थे। जानकारी के अनुसार हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव होता है।

ये हैं आज वाले पेट्रोल की कीमत

-दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर -मुंबई : 106.31 रुपये प्रति लीटर -कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर -चेन्नई : 102.63 रुपये प्रति लीटर -नोएडा: 96.65 रुपये प्रति लीटर -बेंगलुरु: 101.94 रुपये प्रति लीटर -पटना: 107.59 रुपये प्रति लीटर -गुरुग्राम: 97.81 रुपये प्रति लीटर -केरल : 117.17 रुपये प्रति लीटर -जयपुर: 108.48 रुपये प्रति लीटर -लखनऊ: 96.57 रुपये प्रति लीटर -तिरुवनंतपुरम: 107.71 रुपये प्रति लीटर -पोर्टब्‍लेयर: 84.10 रुपये प्रति लीटर -गुरुग्राम: 97.18 रुपये प्रति लीटर -भुवनेश्वर: 103.19 रुपये प्रति लीटर -चंडीगढ़: 96.20 रुपये प्रति लीटर -हैदराबाद: 109.66 रुपये प्रति लीटर

डीजल की इतनी पहुंच गई है कीमत

-दिल्ली : 86.62 रुपये प्रति लीटर -मुंबई : 94.27 रुपये प्रति लीटर -कोलकाता : 92.76 रुपये प्रति लीटर -चेन्नई : 94.24 रुपये प्रति लीटर -नोएडा: 89.82 रुपये प्रति लीटर -बेंगलुरु: 87.89 रुपये प्रति लीटर -पटना: 94.36 रुपये प्रति लीटर -गुरुग्राम: 90.05 रुपये प्रति लीटर -केरल : डीजल 103.93 रुपये प्रति लीटर -जयपुर: 93.72 रुपये प्रति लीटर -लखनऊ: 89.76 रुपये प्रति लीटर -तिरुवनंतपुरम: 96.52 रुपये प्रति लीटर -पोर्टब्‍लेयर: 79.74 रुपये प्रति लीटर -गुरुग्राम: 90.05 रुपये प्रति लीटर -भुवनेश्वर: 94.76 रुपये प्रति लीटर -चंडीगढ़: 84.26 रुपये प्रति लीटर -हैदराबाद: 97.82 रुपये प्रति लीटर
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने 346 अंक की लगाई छलांग

Images 11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:56 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत में देखा जाए तो इसकी शुरुआत आज बेहद मजबूती के साथ ही चुकी है बीएसई का 30 स्टॉक्स प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 346 अंकों का फायदा करने के साथ 58374.99 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी देखा जाए तो हरे निशान के 17748 के स्तर से ही चुकी है। अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस की बात करें तो बुधवार 1.40 प्रतिशत या 435.98 अंकों की बढ़त करने के बाद बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट में 2.14 प्रतिशत की उछाल हो चुकी है। कारोबार के अंत तक बात करें तो 246.99 अंकों की छलांग करने के बाद 11791.90 पर और एसएंडपी 71.68 अंक या 1.83 अंक ऊपर बंद होने में कामयाब हो चुका है। जबकि, घरेलू शेयर बाजार गिरावट के बाद बंद हुए थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर सभी स्टॉक हरे निशान पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स 439 अंकों की तेजी करने के बाद 59468 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी 128 अंकों की छलांग के बाद स्तर पर बना हुआ है। निफ्टी टॉप गेनर में आज टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक वाले प्रमुख स्टॉक्स मौजूद थे तो टॉप लूजर में एसबीआई लाइफ और ओएनजीस शामिल है।

30 में से 29 शेयर में में हुई तेज़ी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर में तेजी और सनफार्मा में ग‍िरावट देखने को मिली है। न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BPCL, ICICI BANK, BHARTI AIRTEL, M&M और ASIAN PAINT शामिल है। वहीं, टॉप लूजर्स में SBI LIFE, CIPLA, COAL INDIA, ONGC और HINDALCO भी मौजूद है।

SGX निफ्टी में हुई तेज़ी

दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में देखा जाए तो शानदार तेजी हो गई है डाओ जोंस 435 अंक उछला और नैस्डैक 250 अंक की तेजी करने के बाद 11792 पर पहुंच चुका है। एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 100 अंक की तेजी के साथ 17700 के ऊपर बना हुआ है।    
अगली खबर पढ़ें

धमाकेदार : I Phone 14 मार्केट में हुआ पेश, 79,900 रूपये तक रखी जाएगी कीमत

Images 39
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2022 04:01 PM
bookmark
नई दिल्ली: कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो में बुधवार के दिन देखा जाए तो आईफोन-14 सीरीज लॉन्च कर दी गई है। एपल ने अभी देखा जाए तो आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स पेश कर दिया गया है। भारत में आईफोन 14 सीरीज को लेकर प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होने की उम्मीद है। आईफोन 14 प्लस के अलावा सभी 16 सितंबर से उपलब्ध होने जा रहा है। 14 प्लस 9 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा।

इसकी शुरुआती कीमत रखी जाएगी 79,900 रुपए

आईफोन 14 की बात करें तो 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में लॉन्च होने जा रहा है। इनकी कीमत 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए रखी गई है। आईफोन 14 प्लस को इन्हीं स्टोरेज के साथ लॉन्च हो चुका है। इनकी कीमत 89,900, 99,900 और 1,19,900 रुपए पहुंच गई है। इसके अलावा देखा जाए तो आईफोन 14 प्रो को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में लॉन्च करने की तैयारी है। इनकी कीमत 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 और 1,79,900 रुपए रखी गई है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900, 1,49,900, 1,69,900 और 1,89,900 रुपए पर पहुंच गई है

सीरीज 8, SE और अल्ट्रा वॉच हुई लॉन्च

कंपनी की तरफ से वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर के अलावा ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाना है। SE, अल्ट्रा वॉच और एयरपॉड्स प्रो 2 भी हो चुका है। वॉच सीरीज 8 की कीमत 45,900 रूपये SE की कीमत 29,900 रूपये और अल्ट्रा की कीमत 89,900 रूपये है। सीरीज 8 और SE 16 सिंतबर से उपलब्ध कर दिया जाएगा जबकि अल्ट्रा 23 सितंबर से मिलने जा रही है।

एपल ने एयरपॉड्स किया लॉन्च

एयरपॉड्स प्रो सेकेंड जनरेशन भी इवेंट के दौरान पेश करने जा रही है। इसकी कीमत 26,900 रुपए रखी है । इसके ऑर्डर 9 सिंतबर से शुरू हो जाएगा। ये 23 सिंतबर से उपलब्ध होने वाली है।