उफ्फ! Rekha की अदाओं ने IIFA Award की शाम को किया गुलाबी, धांसू डांस देख यंग स्टार्स के छूटे पसीने

IIFA Award 2024
IIFA Awards
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:56 AM
bookmark
IIFA Awards : अबू धाबी (Abu Dhabi) का खूबसूरत नजारा इस वक्त देखने लायक है। अबू धाबी में IIFA Award 2024 के लिए आधा बॉलीवुड इस समय मौजूद है। IIFA Award 2024 में सभी सितारे एक-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा देखते ही बन रहा है, लेकिन अगर किसी ने अबू धाबी की शाम को रंगीन बनाकर पूरी महफिल लूट ली तो वो है बॉलीवुड की डीवा रेखा। 69 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती से सबको हैरान करने वाली रेखा ने आईफा अवॉर्ड में धांसू डांस से लगभग सभी का दिल जीत लिया। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2024) को बीती शाम अबू धाबी में आयोजित किया गया, जहां लगभग आधा बॉलीवुड मौजूद रहा। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) तक ने आईफा अवॉर्ड के स्टेज पर अपना जलवा बिखरते हुए धाकड़ परफोर्मेंस दिया। आईफा अवॉर्ड में अगर किसी एक्ट्रेस से चार चांद लगाया तो वो थी रेखा। 69 साल की उम्र में भी रेखा ने स्टेजतोड़ परफोर्मेंस करके सबको मदहोश कर दिया।

रेखा ने शाम बनाई गुलाबी

IIFA के मंच पर यंग स्टार्स के आगे सिनेमा जगत की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने पूरी महफिल लूट ली। रेखा की कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल फोटोज में देखा जा सका है कि रेखा ने गुलाबी कलर की आउटफिट में आईफा अवॉर्ड की शाम को पूरा गुलाबी कर दिया है। दिग्गज अभिनेत्री को उम्र के पड़ाव में आकर भी इस तरह का डांस करता देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गई।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

हैवी जूलरी में भी ढ़ाया कहर

बता दें कि रेखा बेहतरीन क्लासिक डांसर हैं जो कई बार रियलिटी शो में भी बखूबी डांस कर दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ चुकी है। आईफा अवॉर्ड के मंच पर रेखा को हैवी जूलरी में भी जबरदस्त क्लासिक डांस करते हुए देखा जा सकता है। रेखा की धांसू परफोर्मेंस को देखते ही लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं और सोशल मीडिया पर दिल वाली इमोजी शेयर करते-करते थक नहीं रहे हैं।

भाई के प्यार में हर खतरे से भिड़ने को तैयार Alia Bhatt, ट्रेलर में दिखा एक्ट्रेस का Jigra

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भाई के प्यार में हर खतरे से भिड़ने को तैयार Alia Bhatt, ट्रेलर में दिखा एक्ट्रेस का Jigra

भाई के प्यार में हर खतरे से भिड़ने को तैयार Alia Bhatt, ट्रेलर में दिखा एक्ट्रेस का Jigra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:22 PM
bookmark
Jigra Trailer Out : बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' (Jigra) की जब से पोस्टर रिलीज हुई थी, तब से दर्शकों के दिल में Jigra का ट्रेलर देखने के लिए खलबली मची हुई थी। ऐसे में मेकर्स ने जनता के दिल की मुरीद पूरी करते हुए Jigra का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। Jigra का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि दर्शक आलिया की एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। Jigra का जबरदस्त ट्रेलर देखकर दर्शकों की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई है और वो फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।

भाई को बचाने के लिए Alia ने क्रॉस की सारी लिमिट

वासन बाला के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों ने 'जिगरा' की रिलीज डेट पर अंखियां बिछा ली है। 'जिगरा' के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट किस तरह से झूठे आरोपों में विदेशी जेल में कैद अपने भाई को बचाने के लिए हर हद पार जाती है। इस दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन वो हार नहीं मानती और लगातार लिमिट क्रॉस करती रहती है।  महज 3 मिनट के इस ट्रेलर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। 'जिगरा' का ट्रेलर इस साल की बेस्ट ट्रेलर में से एक माना जा रहा है। यहां देखें ट्रेलर... https://www.youtube.com/watch?v=3uE0RuQndZc

ट्रेलर देख दर्शकों की बढ़ी धकधकी

Jigra का ट्रेलर तो झक्कास है ही लेकिन बेकग्राउंड म्यूजिक फिल्म में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। Jigra के ट्रेलर में आलिया भट्ट का धाकड़ अंदाज देखकर दर्शक आलिया से काफी इम्प्रेस हो गए हैं और उनकी भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। आलिया की दमदार एक्टिंग फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाने को तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना के अलावा मनोज पाहवा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। Jigra बड़े पर्दे पर 11 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिलहाल अब 11 तारीफ को ही देखना होगा कि 'जिगरा' थियटर्स में कितना धमाल मचा पाती है।

ऑस्कर में पहुंची Laapataa Ladies, आमिर खान का सपना होगा पूरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ऑस्कर में पहुंची Laapataa Ladies, आमिर खान का सपना होगा पूरा

ऑस्कर में पहुंची Laapataa Ladies, आमिर खान का सपना होगा पूरा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:30 AM
bookmark
Laapataa Ladies : 'ओ सजनी रे' गाना तो याद ही होगा आपको और भला आप इस गाने को भूल भी कैसे सकते हैं। आखिर इस गाने से 'फूल' और 'दीपक 'का जो अनोखा किस्सा जुड़ा हुआ है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं हम बात कर रहे हैं 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की जिसकी कहानी ने हम सबको को एक ऐसी कहानी से रुबरू कराया था जिसमें किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए दूरियां मायने नहीं रखती है। साथ ही समाज के सामने महिलाओं की पहचान को लेकर भी एक बेहतरीन मैसेज दिया था। Laapataa Ladies इस साल की स्लीपर हिट्स फिल्मों में रही जिसने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सजा लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी फिल्म Laapataa Ladies ने अब ऑस्कर (Oscar) की रेस में एंट्री मार ली है।

जनता के सामने परोसा था एक अलग किस्सा

मशहूर एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies को मार्च में सिनेमाघरों में उतारा गया था। जिसने जनता को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इसके अलावा समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ सवाल उठाती ये फिल्म इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक भी बन गई है। फिल्म का क्रेज लम्बे समय तक तो दर्शकों के सिर छाया ही रहा, इसके अलावा जनता की ये ख्वाहिश भी थी कि 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए। आखिरकार दर्शकों की ये डिमांड पूरी हो ही गई। ऑस्कर 2025 में ‘लापता लेडीज’ भारत को री-प्रेजेंट करेगी। एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटिगरी के लिए 'लापता लेडीज' को सर्वसम्मति से चुना गया।

Laapataa Ladies को मिली थी जबरदस्त तारीफें

बता दें कि पिछले साल किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' की पहली स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां से फिल्म को भर-भरकर तारीफें मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया। इस फिल्म के लिए एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की गई। इसके अलावा लोगों ने समाज के सामने इस तरह का किस्सा परोसने के लिए  किरण राव की भी खूब सराहना की थी।

Aamir Khan के पंखों को मिलेगी नई उड़ान ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Laapataa Ladies को आमिर खान जैसे सुपरस्टार के प्रोडक्शन में बनाया गया है। उनकी एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है जिसे इंडिया की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया गया है। इससे पहले आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी 'लगान', तारे जमीं पर' और 'पीपली लाइव' जैसी बड़ी फिल्मों को भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं।

सल्लू मियां के बॉडीगार्ड शेरा का अंदाज सोशल मीडिया पर छाया, यूजर्स कह रहे…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।