Corona Update : देश में दूसरे दिन भी मिले कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले

Picsart 22 05 02 11 41 32 675
नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:57 AM
bookmark
  New Delhi: नई दिल्ली। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों ने अभी तीसरी लहर से इंकार किया है। देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले मिले हैं। इस दौरान 47 लोगों की जान महामारी ने ले ली। हालांकि, विशेषज्ञों ने किसी नई लहर की आशंका से इनकार किया है। सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए शुक्रवार से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर बीते 24 घंटे में 4.44 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, सक्रिय केस में 2997 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,39,073 हो गए। शुक्रवार को 20038 नए केस मिले हैं। हालांकि, गुरुवार की तुलना में ये कुछ कम हैं। गुरुवार को 20,139 नए मामले सामने आए थे। पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए मामले तीसरी लहर के बाद अब सामने आए हैं। यह उतार-चढ़ाव डराने वाला जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कारण किसी और लहर आने की आशंका फिलहाल नहीं के बराबर है। हालांकि, सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए बचाव के उपाय करते रहने चाहिए। सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी। सरकार ने बूस्टर डोज के लिए हाल ही में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर दो टीकों के बाद तीसरे या बूस्टर डोज का अंतराल नौ माह से घटाकर छह माह कर दिया है। यानी जिन लोगों को दूसरा टीका लगवाए छह माह हो चुके हैं, वे अब बूस्टर डोल मुफ्त में लगवा सकते हैं। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह खुराक मुफ्त दी जा रही है। इसके पहले भी सरकार ने दो खुराक मुफ्त में लगाई थी।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat News : हथियार लाइसेंस में रिश्वत लेने का आरोपी आईएएस अफसर राजेश गिरफ्तार

Arrest
Greater Noida News: Caught stealing aluminum railing on the side of the expressway
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jul 2022 04:02 PM
bookmark
    Ahmedabad : अहमदाबाद। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) की एक विशेष अदालत ने अपात्र लोगों को हथियार लाइसेंस देने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के. राजेश को 18 जुलाई तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश वीबी. परमार ने सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव के. राजेश को गिरफ्तारी के एक दिन बाद केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अधिकारियों के मुताबिक गुजरात कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश को पूछताछ के लिए सीबीआई के अहमदाबाद स्थित कार्यालय में बुलाया गया था। पूछताछ में कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के बाद बुधवार को आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश के खिलाफ मई में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आरोप है कि जब राजेश सुरेंद्रनगर जिले के जिलाधिकारी थे, तब उन्होंने जमीन के सौदे में और अपात्र लोगों को हथियार लाइसेंस मंजूर करने में रिश्वत ली थी। सीबीआई ने इस सिलसिले में मई में मोहम्मद रफीक मेनन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर अधिकारी के एजेंट के रूप में काम करता था। अपात्र लोगों को हथियारों का लाइसेंस देने के अलावा राजेश पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपात्र लोगों के नाम पर सरकारी जमीन के आवंटन और अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को नियमित करने के लिए भी रिश्वत ली थी।
अगली खबर पढ़ें

Health : कई घरेलू दवाइयों का आधार है सौंठ!

Download 12
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:40 AM
bookmark
विनय संकोची Health : जिस तरह अदरक स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होती है, वैसे ही सौंठ भी स्वाद और सेहत की साथी है। सौंठ कुछ और नहीं बल्कि सूखी अदरक है, जिसका उपयोग भोजन में अलग स्वाद और घरेलू दवा बनाने में सदियों से किया जा रहा है। व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने और बीमारियों से निजात दिलाने वाली सौंठ अनेक पोषक तत्वों से भरपूर होती है। सौंठ में कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, शर्करा, सुक्रोज, ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, गैलेक्टोज, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, मैंगनीज़, सेलेनियम, विटामिन सी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी6, फोलेट, फोलिक एसिड, कोलीन, बिटाइन, कैरोटिन, विटामिन के - जैसे पोषक तत्व खनिज और विटामिन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। सौंठ में कॉलेस्ट्रॉल शून्य होता है, जिसके चलते यह हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक होती है और रक्तचाप को भी नियंत्रित करती है। आइए जानते हैं सौंठ के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में - • सौंठ को प्राकृतिक दर्द निवारक कहा जाता है और इसका कारण इसमें पाए जाने वाले दर्द कम करने वाले औषधीय तत्वों का पाया जाना है। • सौंठ चूर्ण का सीमित मात्रा में नियमित सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। सौंठ को दूध, गर्म पानी या फिर शहद में मिलाकर लिया जा सकता है। सौंठ में पाए जाने वाले एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक तत्व शरीर को मौसमी बीमारियों से लड़ने में सहायता कर सकते हैं। • सौंठ का नियमित रूप से सेवन पाचन तंत्र को मजबूती प्रदान करता है। प्रतिदिन सौंठ चूर्ण का सीमित मात्रा में सेवन पेट संबंधी अनेक बीमारियों जैसे गैस, अपच आदि से छुटकारा दिला सकता है। • एनीमिया यानी शरीर में रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को सोंठ और गुड़ के सेवन से फायदा मिल सकता है। एनीमिया आयरन की कमी से होने वाली समस्या है और सौंठ व गुड़ में आयरन प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। यही कारण है कि सौंठ और गुड़ का सेवन एनीमिया से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। • सौंठ के साथ हल्दी का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने में सहायता कर सकता है। सौंठ और हल्दी में पाया जाने वाला एंटी कैंसर गुण कोलन और प्रोस्टेट कैंसर से लड़ने में सहायक होता है। • सौंठ को दूध में उबालकर ठंडा करके पीने से हिचकी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। • सौंठ को पानी में उबालकर ठंडा करके दिन में चार-पांच बार पीने से पसलियों के दर्द में राहत मिल सकती है। • गर्दन और शरीर के दर्द के अलावा सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या में सौंठ और पानी का लेप लगाने से आराम मिल सकता है। • सौंठ को पानी में उबालकर थोड़ी - थोड़ी देर बाद पीते रहने से डायरिया में लाभ मिल सकता है। • सौंठ के चूर्ण को छाछ में मिलाकर पीने से बवासीर में लाभ होता है। • सौंठ का काढ़ा बनाकर नियमित रूप से सेवन करने से शरीर मजबूत होता है और मन भी प्रसन्न रहता है। • सौंठ चूर्ण, वरना, गेरू, पाषाणभेद तथा ब्राह्मी की चार - चार ग्राम मात्रा को मिलाकर बनाए गए काढ़े के सुबह-शाम सेवन से पथरी गलकर निकल जाती है। काढ़े में मामूली सा जवाखार भी मिला लेना चाहिए। • गुड़ के साथ एक तोला सौंठ चूर्ण मिलाकर खाने से पीलिया रोग में लाभ हो सकता है।  जरूरी बात : अधिक मात्रा में सौंठ का सेवन हृदय के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। सौंठ का ज्यादा सेवन करने से डायरिया का जोखिम बढ़ जाता है। लगातार सौंठ का अधिक मात्रा में सेवन सीने में जलन, पेट में गैस और मुंह में जलन की समस्या का कारण बन सकता है।  विशेष : यहां सौंठ से जुड़ी विशुद्ध सामान्य जानकारी दी गई है, जिसे चिकित्सकीय परामर्श का विकल्प नहीं माना जा सकता है। हम सौंठ के किसी भी रूप में उपयोग, प्रयोग से लाभ का कोई दावा नहीं करते है। सौंठ को किसी भी रोग विशेष में औषधि के रूप में प्रयोग से पूर्व योग्य चिकित्सक/आयुर्वेदाचार्य/आहार विशेषज्ञ से परामर्श आवश्यक/अनिवार्य है।