Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था पर कुछ समय तक जारी रहेगा दबाव, बिटकॉइन और शेयर बाजार भी हुआ धड़ाम

Images 11 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2022 04:36 PM
bookmark
नई दिल्ली: पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में इस समय सभी मोर्चों काफी दबाव बना हुआ है, उससे उबरने में तीन से चार तिमाही तक इंतजार की आवश्यकता समझी जा रही है। अमेरिका, चीन, भारत और जापान के अलावा दुनिया के शीर्ष देशों की मुद्राएं, शेयर बाजार, बिटकॉइन सहित निवेश के सभी साधनों में में गिरावट होना शुरू हो गई है। इससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। कुछ देशों में महंगाई भी 40 साल के रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है। तेल की ऊंची कीमतें (Indian Economy) इसमें और आग लगाने का काम किया जा रहा है। इस पर काबू पाने के लिए दुनियाभर के 21 केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ा दिया है। इसका असर लोगों की बचत पर पड़ने जा रहा है।

मुद्राओं में भी हुई भारी गिरावट

डॉलर के मुकाबले देखा जाए तो रुपया एक माह में 1.67 फीसदी टूट गया है। इस दौरान चीन का युआन 6.5%, जापानी येन 17.38%, यूरो 4.35% और ब्रिटिश पाउंड 6.49% फीसदी गिरावट हो गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने जानकारी दिया है कि डॉलर के मुकाबले रुपया और गिरकर 94.4 के स्तर तक पहुंचने जा रहा है।

शेयर बाजारों का क्या है हाल

भारत का निफ्टी एक माह में 9.8% गिर गया है। चीन में 4.14%, जापान में 4.08%, यूरोपीय बाजारों में 7.17%, अमेरिकी डाउजोंस में 6.97% गिरावट हो गई है। 11 अप्रैल के बाद भारतीय बाजार की पूंजी 34 लाख करोड़ रुपये कम हो चुकी है।

महंगाई से जूझ रही है पूरी दुनिया

महंगाई से इस समय पूरी दुनिया परेशान हो गई है। अमेरिका में महंगाई की दर 40 साल के ऊपरी स्तर 8.3 फीसदी पर पहुंच गई है। ब्रिटेन में 30 साल के ऊपरी स्तर 7 फीसदी और फ्रांस में यह 1990 के बाद देखा जाए तो 5.2 फीसदी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ कारोबार जारी हो गया है। भारत में भी खुदरा महंगाई बढ़ने के तुरंत बाद अप्रैल में 7.79 फीसदी पर पहुंच चुकी है, जो मई, 2014 के बाद 8 साल में काफी ज्यादा हो गई है। वैसे वृद्धि दर के मामले में भारत की स्थिति काफी बेहतर है। दिसंबर में यह 5.4% बढ़ चुकी है। चीन की अर्थव्यवस्था मार्च तिमाही में 4.4 फीसदी ज्यादा हो गई है। अमेरिकी जीडीपी 1.4%, यूके की 0.1% और जापान की जीडीपी में 0.8% गिरावट हो चुकी है।

क्रिप्टोकरेंसी ने लगा दी है चपत

क्रिप्टोकरेंसी की बाजार पूंजी देखा जाए तो 3.1 लाख करोड़ डॉलर से कम होने के बाद 1.19 लाख करोड़ डॉलर रह चुकी है। बिटकॉइन एक हफ्ते में 17 फीसदी कम हुआ है। यह 16 महीने का निचला स्तर माना जा रहा है। पोलकाडाट में 28 फीसदी और सोलाना में 38% गिरावट हो गई है।
अगली खबर पढ़ें

UP TET 2021- हाईकोर्ट ने सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट पर लगाई रोक

Picsart 22 05 14 10 59 24 539
हाईकोर्ट का यूपी टीईटी को।लेकर बड़ा फैसला (PC- जी न्यूज)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:43 PM
bookmark
UP TET 2021- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई टीईटी 2021 (UP TET 2021) की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने यह फैसला एनसीटीई के 28 जून 2018 के नोटिफिकेशन को अवैध बताते हुए लिया है। हाई कोर्ट द्वारा यह फैसला बीएड डिग्री धारकों को टीईटी में शामिल होने से रोकने के लिए दाखिल की गई याचिका पर फैसला देते हुए लिया गया है। हाई कोर्ट के जस्टिस सिद्धार्थ ने प्रतीक मिश्रा द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से इस याचिका को लेकर जवाब मांगा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 मई को की जाएगी।

क्या थी हाईकोर्ट में टीईटी संबंधित दर्ज की गई याचिका?

दरअसल राजस्थान हाई कोर्ट ने एनसीटीई के 28 जून 2018 को जारी किए उस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था, जिसमें बीएड डिग्री धारक प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के लिए अर्ह थे। हाई कोर्ट का कहना था कि बीएड डिग्री धारक प्राइमरी लेवल के स्कूल में शिक्षक बनने के लिए अर्ह नहीं हो सकते।
Madhya Pradesh- काले हिरण के शिकारियों और पुलिस के मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
अब इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High court) ने इसी आधार पर 28 जून 2018 को जारी किए गए नोटिफिकेशन को अवैध बताते हुए, 23 जनवरी 2022 को हुई टीईटी 2021 (UP TET 2021) में शामिल उन सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगाई है जिनके पास b.Ed की डिग्री है।
अगली खबर पढ़ें

Madhya Pradesh- काले हिरण के शिकारियों और पुलिस के मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Picsart 22 05 14 10 33 53 865
पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2022 04:09 PM
bookmark
गुना, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश राज्य के गुना (Guna Madhya Pradesh) जिले में काले हिरण का शिकार करने आए शिकारियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में हुई फायरिंग में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस घटना में जिन पुलिसकर्मियों की जान गई है, वे हैं एसआई राजकुमार जाटों आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम।

गुना के आरोन पुलिस स्टेशन की है ये घटना -

गुना जिले जिले के आरोन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सागा बरखेड़ा गांव से जुड़ी यह घटना है। आरोन पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों को सागा बरखेड़ा गांव के जंगल में काले हिरण के शिकार करने की खबर मिली थी। शिकारियों को पकड़ने के लिए पुलिस जब जंगल में पहुंची तो शिकारियों के गैंग ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। शिकारियों द्वारा हमला किए जाने पर पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटनास्थल पर शिकार किए गए हिरणों के कटे हुए सर के साथ 1 मारे हुए मोर का शरीर भी बरामद हुआ है। इस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के शरीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि पुलिसकर्मियों पर बहुत ही करीब से फायरिंग की गई है।

आज मुख्यमंत्री आवास पर घटना से जुड़ी बैठक होगी -

गुना में हुए शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ को लेकर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Sonakshi Sinha- पहले ही दिन क्रैश हुई सोनाक्षी की वेबसाइट So Ezi
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh home minister Narottam mishra) ने इस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा है, कि घटना में शरीक हुए अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।