Lalu Yadav Fodder Scam: सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई...

Lalu Yadav Fodder Scam CBI Court sentenced Lalu Prasad Yadav to five years in jail Featured Image ChetnaManch
Lalu-Yadav-Fodder-Scam-CBI-Court-sentenced-Lalu-Prasad-Yadav-to-five-years-in-jail-Featured-Image-ChetnaManch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Feb 2022 09:07 PM
bookmark
Lalu Yadav Fodder Scam: राजद (Rashtriya Janata Dal -RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाले (Fodder scam) के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के मामले (illegal withdrawal cases) में  पाच साल की सजा सुनाई गई है। सीबीआई कोर्ट (CBI Court), रांची के विशेष जज एस. के. शशि (Judge S. K. Shashi) ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से सजा सुनाते हुए अपना फैसला दिया। >> यह जरूर पढ़ें:- Deep Sidhu Death: गणतंत्र दिवस हिंसा के आरोपी, अभिनेता दीप सिद्धू की हादसे में मौत इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस मामले में दोषी पाए गए अन्य 37 आरोपिओं की सजा सुनाई जा रही है। लालू प्रसाद यादव समेत अन्य 38 आरोपियों को 15 फरवरी 2022 को दोषी करार दिया गया था। इसके बाद से ही लालू प्रसाद यादव को जेल भेज दिया गया था। अच्छे इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव को जेल प्रशासन (Jail Administration) ने रिम्स भेज दिया था। लालू प्रसाद रिम्स (Rims) से ही ऑनलाइन कोर्ट से जुड़े थे। सजा सुनाने के पहले सीबीआई की ओर से सभी आरोपिओं को अधिक से अधिक सजा देने की बिनती की गई। जबकि बचाव पक्ष ने कम से कम सजा देने की बिनती कि। >> यह जरूर पढ़ें:- अयोध्या से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, भाजपा समर्थकों में मारपीट रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) परिसर में बड़ी संख्या में राजद (RJD) के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। इनमें पूर्व मंत्री श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्दिकी भी शामिल हैं। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेताओं ने सीबीआई की विशेष अदालत (CBI special court) द्वारा चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले (Doranda Treasury Case) में सजा सुनाए जाने का स्वागत किया। राजद के नेता और लालू प्रसाद के समर्थकों ने कहा सजा की, अवधि के मामले में लालू प्रसाद के साथ न्याय हुआ है। डोरंडा कोषागार मामले के 3 आरोपियों को 3 साल से कम की सजा सुनाई गई। वहीं कोर्ट ने के. एम. प्रसाद को 5 साल की सजा सुनाने के साथ डेढ़ करोड़ रुपये (1.5 crore rupees) का जुर्माना लगाया है। >> यह जरूर पढ़ें:-  राजनाथ सिंह की रैली में गुस्साए युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर लगाए नारे सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने जिन आरोपियों को सजा सुनाई है उनमें पूर्व विधायक आर. के. राणा और पशुपालन विभाग के पूर्व सचिव जूलियस का समावेश हैं। लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाए जाने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Bihar) सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, यह तो होना ही था। सुशील कुमार मोदीने ट्वीट कर कहा, 'लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। यह तो होना था। लालूजी की चार्जशीट देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंह जी के समय हुई। फिर भी फंसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा।' आपको बता दू कि, इस सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने 15 फरवरी 2022 को लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार कर दिया था और इनमें से 38 आरोपियों को जेल भेज दिया था। विशेष अदालत ने मंगलवार को ही दोषी करार 35 अभियुक्तों को3 -3 साल की सजा सुनाई है, साथ में Rs. 50,000 से Rs. 2,00,000 तक का जुर्माना लगाया है। >> यह जरूर पढ़ें:-  तीसरे चरण के वोटिंग से, किस पार्टी को होगा फायदा & किसे लगेगा झटका?
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022: यूपी में तीसरे चरण में 59 सीटों में मतदान आज, अखिलेश समेत इन चेहरों पर होगी नजर

Askhilesh yadav 1
UP Elections 2022 akhilesh yadav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:18 PM
bookmark
UP Elections 2022: लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Third Phase Voting) में तीसरे चरण के लिए मतदान आज यानी 20 फरवरी को होगा. इस दौरान 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण (UP Elections 2022) में उत्‍तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड में मतदान होगा. इसमें पश्चिमी यूपी के फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस की 19 सीटों के अलावा अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27, तो बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की 13 विधानसभा सीटें शामिल हैं. उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है कि इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. यह सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौर में 2.16 करोड़ मतदाता 627 कैंडिडेट की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. इस चरण के 16 जिलों में से 9 जिले यादव बाहुल्‍य आबादी वाले हैं. हालांकि वर्ष 2017 के चुनाव में यादव बाहुल्‍य 30 सीटों में से समाजवादी बस 6 सीटें ही जीत पाई थी. UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में आज से हटा नाइट कर्फ्यू, जानिये अब किन चीजों पर रहेगी रोक इस चरण के मतदान में सबसे बड़ा नाम यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का है. वह करहल विधानसभा सीट से मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की हार-जीत भी इस चरण में तय होगी. वह इटावा की जसवंतनगर सीट से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं फर्रुखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louise Khurshid) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. कन्नौज सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण (Asim Arun) पर भी सभी की नजरें होगी.
अगली खबर पढ़ें

PM पर मनमोहन सिंह का निशाना, बोले- बिन बुलाए बिरयानी खाने पहुंचने से नहीं सुधरते रिश्‍ते

Manmohan singh
manmohan singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:27 AM
bookmark
नई दिल्‍ली. पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan singh) ने गुरुवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्‍होंने एक वीडियो जारी करके पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि राजनेताओं को गले लगाकर संबंध बेहतर नहीं बनाए जाते. ऐसा बिना बुलाए बिरयानी खाने के लिए पहुंच जाने पर भी नहीं होता. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी का राष्‍ट्रवाद अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो की नीति पर आधारित है. अब संवैधानिक संस्‍थाएं कमजोर हो रही हैं. डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan singh) ने पंजाब के संबंध में कहा, 'लोग कांग्रेस के अच्‍छे कामों को याद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर बीजेपी ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब की जनता का असम्‍मान करने की कोशिश की. इस समय अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं.'   मनमोहन सिंह ने कहा, 'बीजेपी नीत सरकार के पास आर्थिक नीतियों के संबंध में कोई समझ नहीं है. यह मुद्दे सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं हैं. यह सरकार विदेश नीतियों पर भी विफल साबित हुई है. चीन हमारी सीमाओं पर बैठा है. इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है.' UP Wedding Tragedy: कुशीनगर में शादी हादसे में कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत उन्‍होंने यह भी कहा कि, 'मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री के पद का एक खास महत्व होता है. इतिहास पर दोष लगाकर अपने गुनाह कम नहीं हो सकते. प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर मैंने ज्यादा बोलने की जगह काम को तरजीह दी. हमने सियासी लाभ के लिए देश को नहीं बांटा.' मनमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की खराब नीतियों की वजह से लोग इस समय आर्थिकता, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद वे अपनी गलती मानने और सुधार करने को तैयार नहीं है. सरकार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराती है.