Wrestlers Protest Against WFI : कुर्सी छोड़ो बृजभूषण, कि आ रहे हैं पहलवान !

Wrestlers Protest Against WFI : देश के ओलंपिक पदक विजेता, नामी-गिरामी पहलवान 3 दिन से धरने पर बैठे हैं। उनकी एक ही मांग है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण अपना इस्तीफा दें और कुश्ती संघ को भंग किया जाए। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक से गुहार लगा ली। 3 दिन से सड़क पर बैठे हुए हैं, खेलमंत्री से कई दौर की वार्ता भी हो गई लेकिन अभी तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Wrestlers Protest Against WFI
यौन शोषण से लेकर खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए तमाम गंभीर आरोपों के बाद भी बृजभूषण शरण अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है, उल्टा बृजभूषण शरण का कहना है कि उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। आखिर ऐसी क्या बात है कि देश के नामचीन ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों के इतने विरोध और शिकायतों के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी अब तक सलामत है।
उधर, बृजभूषण शरण दावा कर रहे हैं कि मेरे साथ भी कई खिलाड़ी हैं। आज वह भी अपना पक्ष बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन न जाने क्यों उन्होंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की।
इससे पहले भी बृजभूषण शरण का विवादों से गहरा नाता रहा है। पहलवानों को अपनी इस लड़ाई में तमाम लोगों से समर्थन भी मिल रहा है लगातार पहलवानों के समर्थन में नेता खिलाड़ी और दूसरे सेलिब्रिटी ट्वीट कर रहे हैं खिलाड़ियों ने कहा है कि उनके पास बृजभूषण शरण पर लगाए गए आरोपों से जुड़े सबूत भी हैं, कई खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण हुआ है ।इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी कैसे बरकरार है यही बड़ा सवाल है।
उधर खेल मंत्रालय और सरकार का कहना है कि क्योंकि बृजभूषण इस संस्था में चुने गए हैं, उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार सरकार के पास भी नहीं है। अब देखना होगा कि खेल मंत्रालय इस विवाद को कैसे सुलझाएगा, क्योंकि बृजभूषण के इस्तीफे से कम में यह खिलाड़ी भी मानने वाले नहीं हैं। इस दंगल के फाइनल में खिलाड़ी बृजभूषण पर धोबी पाट लगाते हैं या फिर बृजभूषण ही अपना खेल दिखाते हैं ,यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो दोनों पक्ष अड़े हुए हैं और मामले का कोई हल दिखाई नहीं दे रहा।
#WrestlersProtestAgainstWFI #WrestlersProtest #WFI #Wrestlers #BrijBushansharansingh #WrestlerProtest #WFIControversy News uploaded from NoidaWrestlers Protest Against WFI : देश के ओलंपिक पदक विजेता, नामी-गिरामी पहलवान 3 दिन से धरने पर बैठे हैं। उनकी एक ही मांग है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण अपना इस्तीफा दें और कुश्ती संघ को भंग किया जाए। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक से गुहार लगा ली। 3 दिन से सड़क पर बैठे हुए हैं, खेलमंत्री से कई दौर की वार्ता भी हो गई लेकिन अभी तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Wrestlers Protest Against WFI
यौन शोषण से लेकर खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए तमाम गंभीर आरोपों के बाद भी बृजभूषण शरण अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है, उल्टा बृजभूषण शरण का कहना है कि उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। आखिर ऐसी क्या बात है कि देश के नामचीन ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों के इतने विरोध और शिकायतों के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी अब तक सलामत है।
उधर, बृजभूषण शरण दावा कर रहे हैं कि मेरे साथ भी कई खिलाड़ी हैं। आज वह भी अपना पक्ष बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन न जाने क्यों उन्होंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की।
इससे पहले भी बृजभूषण शरण का विवादों से गहरा नाता रहा है। पहलवानों को अपनी इस लड़ाई में तमाम लोगों से समर्थन भी मिल रहा है लगातार पहलवानों के समर्थन में नेता खिलाड़ी और दूसरे सेलिब्रिटी ट्वीट कर रहे हैं खिलाड़ियों ने कहा है कि उनके पास बृजभूषण शरण पर लगाए गए आरोपों से जुड़े सबूत भी हैं, कई खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण हुआ है ।इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी कैसे बरकरार है यही बड़ा सवाल है।
उधर खेल मंत्रालय और सरकार का कहना है कि क्योंकि बृजभूषण इस संस्था में चुने गए हैं, उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार सरकार के पास भी नहीं है। अब देखना होगा कि खेल मंत्रालय इस विवाद को कैसे सुलझाएगा, क्योंकि बृजभूषण के इस्तीफे से कम में यह खिलाड़ी भी मानने वाले नहीं हैं। इस दंगल के फाइनल में खिलाड़ी बृजभूषण पर धोबी पाट लगाते हैं या फिर बृजभूषण ही अपना खेल दिखाते हैं ,यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो दोनों पक्ष अड़े हुए हैं और मामले का कोई हल दिखाई नहीं दे रहा।
#WrestlersProtestAgainstWFI #WrestlersProtest #WFI #Wrestlers #BrijBushansharansingh #WrestlerProtest #WFIControversy News uploaded from Noida






