Wrestlers Protest Against WFI : कुर्सी छोड़ो बृजभूषण, कि आ रहे हैं पहलवान !

24 12
Wrestlers Protest Against WFI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2023 11:17 PM
bookmark

Wrestlers Protest Against WFI : देश के ओलंपिक पदक विजेता, नामी-गिरामी पहलवान 3 दिन से धरने पर बैठे हैं। उनकी एक ही मांग है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण अपना इस्तीफा दें और कुश्ती संघ को भंग किया जाए। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक से गुहार लगा ली। 3 दिन से सड़क पर बैठे हुए हैं, खेलमंत्री से कई दौर की वार्ता भी हो गई लेकिन अभी तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Wrestlers Protest Against WFI

यौन शोषण से लेकर खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए तमाम गंभीर आरोपों के बाद भी बृजभूषण शरण अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है, उल्टा बृजभूषण शरण का कहना है कि उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। आखिर ऐसी क्या बात है कि देश के नामचीन ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों के इतने विरोध और शिकायतों के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी अब तक सलामत है।

उधर, बृजभूषण शरण दावा कर रहे हैं कि मेरे साथ भी कई खिलाड़ी हैं। आज वह भी अपना पक्ष बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन न जाने क्यों उन्होंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की।

इससे पहले भी बृजभूषण शरण का विवादों से गहरा नाता रहा है। पहलवानों को अपनी इस लड़ाई में तमाम लोगों से समर्थन भी मिल रहा है लगातार पहलवानों के समर्थन में नेता खिलाड़ी और दूसरे सेलिब्रिटी ट्वीट कर रहे हैं खिलाड़ियों ने कहा है कि उनके पास बृजभूषण शरण पर लगाए गए आरोपों से जुड़े सबूत भी हैं, कई खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण हुआ है ।इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी कैसे बरकरार है यही बड़ा सवाल है।

उधर खेल मंत्रालय और सरकार का कहना है कि क्योंकि बृजभूषण इस संस्था में चुने गए हैं, उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार सरकार के पास भी नहीं है। अब देखना होगा कि खेल मंत्रालय इस विवाद को कैसे सुलझाएगा, क्योंकि बृजभूषण के इस्तीफे से कम में यह खिलाड़ी भी मानने वाले नहीं हैं। इस दंगल के फाइनल में खिलाड़ी बृजभूषण पर धोबी पाट लगाते हैं या फिर बृजभूषण ही अपना खेल दिखाते हैं ,यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो दोनों पक्ष अड़े हुए हैं और मामले का कोई हल दिखाई नहीं दे रहा।

#WrestlersProtestAgainstWFI #WrestlersProtest #WFI #Wrestlers #BrijBushansharansingh #WrestlerProtest #WFIControversy News uploaded from Noida  
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs SA Women T20: अमनजोत ने किया पदार्पण, ऑलराउंडर दीप्ति ने भारत को दक्षिण अफ्रीका पर जीत दिलाई

Images 2023 01 20T142906.208
Ind Vs SA Women T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2023 08:06 PM
bookmark
Ind Vs SA Women T20 : पदार्पण (Ind Vs SA 1St T20) करने वाली अमनजोत कौर की 30 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी से भारत की तरफ से विषम परिस्थितियों से उबरते हुए यहां महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हरा दिया था। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतने के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 12वें ओवर में 69 रन तक भारत की पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने अपना पलड़ा भारी नजर आया।

Ind Vs SA Women T20 :

  दीप्ति (23 गेंद में 33 रन) और अमनजोत ने इसके बाद पारी को संवारा और छठे विकेट की बात करें तो 50 गेंद में 76 रन की साझेदारी करके गुरुवार रात हुए मुकाबले में भारत को छह विकेट पर 147 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच गया था।इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (35) ही दोहरे अंक तक पहुंच गया था।इसके जवाब में बात की जाए तो भारतीय स्पिनरों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम को नौ विकेट पर 120 रन पर रोककर टीम की जीत सुनिश्चित की। दीप्ति (30 रन पर तीन विकेट) और देविका वैद्य (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गवाएं थे। राजेश्वरी गायकवाड़ (11 रन पर एक विकेट), स्नेह राणा (12 रन पर एक विकेट) और राधा यादव (17 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी करने के साथ एक-एक विकेट लिया था।दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब लग रही थी। टीम ने सलामी बल्लेबाजों लॉरा वोलवार्ट (06) और एनेके बोश (02) के विकेट जल्दी चले गए थे।मध्य क्रम में कप्तान सुने लुस (29), क्लो ट्रायोन (26) और मारिजेन कैप (22) ने भारतीय गेंदबाजों का सामने कर रहे थे। लेकिन मेजबान टीम की कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाई जिससे उसे हार मिली थी।भारत अपने दूसरे मैच में सोमवार को वेस्टइंडीज से खेलेगा।

National : आरोप पत्र सार्वजनिक दस्तावेज नहीं : सुप्रीम कोर्ट

अगली खबर पढ़ें

नहीं दूंगा इस्तीफा- बृजभूषण शरण : मुंह खोला तो आ जाएगी सुनामी

Picsart 23 01 20 13 39 14 134
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2023 07:16 PM
bookmark
Wrestlers Protest Against WFI- दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन से जुड़ी अब एक बड़ी खबर सामने आई है। गौरतलब है खेल मंत्रालय की तरफ से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने का आदेश दिया गया था। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि विवादित चल रहे बृजभूषण शरण ने कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ यह साजिश की जा रही है। बृजभूषण शरण सिंह आज शाम 4:00 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं उन्होंने कहा है कि इसमें वह बहुत सी बातों का खुलासा करेंगे। बृजभूषण सिंह ने कहा है कि -" मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी है। मैं शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।"

दिल्ली से गोंडा पहुंचे बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)-

बृजभूषण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली से गोंडा पहुंच चुके हैं। इनका प्रेस कॉन्फ्रेंस गोंडा जिले के नंदिनी नगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में होगा। गोंडा में इनके आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

WFI मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई सामने-

देश के नामी पहलवानों द्वारा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ चल रहे आंदोलन में अब तक कई बड़े नेता सामने आ चुके हैं। इस कड़ी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Cm Arvind Kejriwal) का नाम भी जुड़ गया है। आज उन्होंने पहलवानों के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा है कि -"हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे। लेकिन ना इस्तीफे हुए, ना कार्यवाही। देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी है। यह बेहद शर्मनाक है। "

Wrestlers Protest Against WFI- महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री को घेरा, BBC का भी उठाया मुद्दा

Wrestling Federation of India,  wrestlers protest against WFI,  wrestlers on protest देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।