Saharanpur News : खाई में गिरी कार, अंबेडकरनगर के अवनीश की मौत

Accident
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:25 AM
bookmark

Saharanpur News उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक हादसा हो गया। गंगोह करनाल मार्ग पर तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Saharanpur News

मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी भूपेंद्र शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा, उड़ीसा निवासी सतानत पुत्र राजेंद्र और अंबेडकर नगर निवासी अवनीश पुत्र रामपत कार में बुधवार की देर रात सवार होकर करनाल से सहारनपुर की ओर आ रहे थे। यह लोग जब गंगोह करनाल मार्ग पर गांव कुंडाकला के निकट पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे के बाद कार सवार लोगों में कोहराम मच गया।

[caption id="attachment_34953" align="alignnone" width="300"]Saharanpur News Saharanpur News[/caption]

Film City Project : नियमों में ढील के साथ फिल्म सिटी के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने की तैयारी में जुटा यीडा

देखते ही देखते मौके पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस हादस में कार सवार अवनीश की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अगली खबर पढ़ें

Film City Project : नियमों में ढील के साथ फिल्म सिटी के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने की तैयारी में जुटा यीडा

Film city
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Sep 2022 04:21 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण अब सेक्टर-21 में 1000 हेक्टेयर में प्रस्तावित फिल्म सिटी को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इससे पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। तकरीबन दो माह पहले ग्लोबल टेंडर जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी खामियों और नियमों की सख्ती के कारण इसे विकसित करने वाली कंपनियां पीछे हट गईं थीं। अब नियमों में ढील के साथ एक बार फिर ग्लोबल टेंडर जारी करने की कवायद शुरू की गई है। शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नए प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शासन की मुहर के बाद दीपावली तक ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा। पुराने नियमों के मुताबिक ओटीटी प्लेटफार्म व फिल्म निर्माताओं को टेंडर डालने पर मनाही थी, लेकिन अब वह नियम बदल दिए गए हैं। इसके अलावा फिल्म सिटी में इस बार ऐसी कंपनियां भी भाग ले सकेंगी, जिनका फिल्म उद्योग से टर्नओवर कम है तो वह दूसरी कंपनी के टर्नओवर का 25 फीसदी इसमें जोड़ सकेंगी। इसमें पिछले तीन साल का टर्नओवर देखा जाएगा। पुराने ग्लोबल टेंडर के प्रति कंपनियों के रुचि न दिखाने के बाद शासन से लेकर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने कमियों पर मंथन किया। इसके अलावा प्राधिकरण और शासन ने बॉलीवुड के कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से फिल्म सिटी को लेकर फीडबैक लिया। इस प्रक्रिया के तहत कई नए सुझाव आए और फिल्म सिटी की गाइडलाइन में बदलाव करना पड़ा। अब एक बार फिर शासन के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक होगी और फिर योजना को कैबिनेट में भेजा जाएगा। वहां से पास होने के बाद दिवाली के आसपास फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Bihar News अमीर महिलाओं से संबंध बनाकर कमाई कराने का झांसा देने वाले रैकेट का भंडाफोड, दो गिरफ्तार

Boymoney
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:45 PM
bookmark

Bihar News बदलते जमाने के साथ जहां व्यक्ति की जरूरतों में बदलाव आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इन बदलती जरूरतों का भी फायदा उठा रहे हैं। बड़े शहरों की अमीर और अकेली मििहलाओं से शारीरिक संबंध बनाए जाने के लिए प्ले ब्वॉय जैसी सेवाएं दी जा रही है। अमीर महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाकर कमाई कराने का झांसा देकर युवकों से ठगी करने वाली एक गिरोह का बिहार की पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहा था।

पटना के पत्रकारगनर थाने की पुलिस ने अर्पित और उसके दो साथियों वारसलीगंज निवासी निशांत कुमार और अविनाश कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर पुलिस अर्पित की तलाश में छापेमारी करती रही। बताया जा रहा है कि पिछले दो साल में अर्पित और उसके गिरोह ने दो सौ से अधिक युवकों से ठगी की है। इनके पास से मिले मोबाइल में हर महीने 30 से 40 ट्रांजेक्शन के सबूत मिले हैं। एक युवक से यह गिरोह से 30 से 40 हजार रुपये की ठगी करता रहा है।

पूछताछ में पता चला कि अविनाश और निशांत दोनों ग्रेजुएट हैं। दोनों अर्पित के संपर्क में पिछले करीब दो साल से है। रामकृष्णा नगर में किराए का एक कमरा भी ले रखा था। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि अर्पित प्रोफाइल बनाने के लिए दस से अधिक मोबाइल रखता है। लड़की की तस्वीर लगाकर प्रोफाइल बनाने के कुछ देर बाद ही दो सौ से तीन सौ फ्रेंड रिक्वेस्ट तुरंत आने लगते थे।

Weather Update : यूपी को पांच दिनों तक भिगोते रहेंगे बादल, 28 जिलों में अलर्ट

दिए गए नंबर पर जब लोग संपर्क करते थे तो झांसा देने के लिए दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों की महिलाओं से उसका संपर्क होने की बात कहता था। झांसे में आने वाले युवकों को बताता था कि एक अमीर महिला से तुम्हारे शारीरिक संबंध बनवाने है। इसके लिए तुम्हें ब्लड ग्रुप, आधार कार्ड के साथ तस्वीर देनी है। तुम्हें केवल एक बार रजिस्ट्रेशन फीस और होटल चार्ज देना है, लेकिन इसके बाद आपसे कोई खर्च वसूल नहीं किया जाएगा।

झांसे में आने वाले युवकों से फर्जी सिम पर बातचीत की जाती थी। हैरानी की बात है कि फोन पर बात करने के लिए बंगाल से फर्जी आइडी पर 15 से 20 हजार रुपये जमाकर प्रति सिम कार्ड कुरियर से मंगायवा जाता था। दो से तीन युवकों से ठगी के बाद वह सिमकार्ड तोड़कर फेंक देता था। पुलिस अब इनके बैंक अकाउंट को भी खंगालने लगी हुई है।