बारिश ने खोली लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की पोल, उद्घाटन के समय विदेशी मेहमानों ने की थी तारीफ

Picsart 24 06 29 20 00 10 532
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:24 PM
bookmark
लखनऊ: मानसून की पहली बारिश ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल 3 की खामियों को उजागर कर दिया है। 10 मार्च को बड़े धूमधाम से शुभारंभ किए गए इस टर्मिनल की सुंदरता की देश-विदेश में काफी तारीफ हुई थी। कई विदेशी मेहमानों ने भी इसकी प्रशंसा की थी। लेकिन अब टर्मिनल 3 के वेटिंग एरिया की छत से पानी टपकने की खबरें सामने आने के बाद इसकी जमकर किरकिरी हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

टर्मिनल 3 के वेटिंग एरिया में बैठे यात्रियों ने छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। यात्रियों ने ट्विटर और फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने के बाद से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट की खूबसूरती की तारीफ पूर्व इंग्लैंड टीम के कप्तान और पाकिस्तानी यूट्यूबरों ने भी की थी, जिससे यह एयरपोर्ट विश्व पटल पर चर्चा का विषय बना था।

अन्य एयरपोर्टों पर भी हादसे

गौरतलब है कि लखनऊ एयरपोर्ट के साथ-साथ अन्य एयरपोर्टों पर भी हादसे की खबरें सामने आई हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट में हाल ही में हादसे हुए थे। अब गुजरात के राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी एक हादसे की खबर आई है, जहां पार्किंग एरिया के पास एयरपोर्ट के छत पर लगी कैनोपी टूट गई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 5 लोग घायल हो गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, बालू की जगह प्रयोग करेंगे एम सैंड
अगली खबर पढ़ें

AAP यूथ विंग ने किया जोरदार प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष बोले-पीएम मोदी...

UP News
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:46 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां सत्ता के इशारे पर काम कर रही हैं। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किया। संजय सिंह और अन्य पार्टी नेता प्रदेश मुख्यालय पर इकट्ठा हुए और विरोध जताया।

PM मोदी विपक्ष को दबाना चाहते हैं

आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर खूब नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात किया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, पार्टी का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक अरविंद केजरीवाल को रिहा नहीं किया जाता।

जब तक रिहाई नहीं तब तक करेंगे प्रदर्शन UP News

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक केजरीवाल को रिहा नहीं कर दिया जाता और सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग बंद नहीं होता। लखनऊ पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें ईको गार्डन भेज दिया।

दिल्ली में जुटेगा गुर्जर समाज, होगा बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, बालू की जगह प्रयोग करेंगे एम सैंड

65
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:34 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण सुरक्षा तथा निर्माण की क्वालिटी बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश में एम सैंड नीति लागू की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि एम सैंड बालू तथा मौरंग का बेहतरीन विकल्प है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में एम सैंड नीति लागू कर दी जाए।

क्या होता है एम सैंड?

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए कदम से पहले एम सैंड को समझ लेना जरूरी है। दरअसल एम सैंड एक प्रकार के कृत्रिम रेत यानि मानव द्वारा तैयार किए गए बालू को कहा जाता है। एम सैंड बड़े-बड़े पत्थरों को पीसकर तथा उसकी धुलाई करके तैयार किया जाता है। विशेषज्ञों का मत है कि निर्माण कार्यों के लिए एम सैंड बालू तथा मौरंग से ज्यादा अच्छा विकल्प है। एम सैंड बालू तथा मोरंग से सस्ता भी पड़ता है।

उत्तर प्रदेश सरकार लाएगी एम सैंड नीति

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। यह निर्देश उत्तर प्रदेश के CM योगी ने खनन विभाग की समीक्षा करने के बाद दिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्दी से जल्दी एम सैंड नीति बनाकर उसे जल्दी लागू किया जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि एम-सैंड रेत और मौरंग का बेहतर विकल्प है। इससे पर्यावरण एवं नदियों के ईको सिस्टम को बिना नुकसान पहुंचाए विकास को गति उन्होंने कहा कि नदियों में बालू की सीमित मात्रा और बढ़ती मांग को देखते हुए 'एम-सैंड' को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सभी एम- सैंड निर्माता बीआईएस प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से लेंगे। नोडल विभाग के रूप में खनन विभाग इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समन्वय स्थापित करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को एम-सैंड आसानी से और प्राकृतिक बालू-मौरंग की तुलना में दी जा सकती है। ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिए निर्देश सस्ता मिले, यह सुनिश्चित कराएं।

UP News

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने खनन पट्टा धारकों की सुविधा के लिए ई-अभिवहन प्रपत्र (ईएमएम-11) जारी करने की व्यवस्था को सरल बनाने के निर्देश दिए। कहा, निश्चित समय में प्रपत्र जनपद से ही जारी किए जाएं। ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाएं। इसके लिए टास्क फोर्स प्रभावी बनाएं और जहां से बालू-मौरंग व गिट्टी आदि का खनन व लोड होता है, वहीं जाकर जांच करें। उन्होंने वाहनों की जांच में व्यावहारिकता बरतने को कहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को RSS का आशीर्वाद, संघ बनेगा ढाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।