शादी के घर पसरा मातम : सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत

Up news 34
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:51 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर जारी है ऐसे में रोजाना कई लोग सड़क हादसों का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का बताया जा रहा है जहां बारात से लौट रहे दूल्हे के जीजा और भाई भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गए। सड़क हादसे की चपेट में आने से दूल्हे के जीजा और भाई की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरा व्यक्ति बुरी तरह से चोटिल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक ये घटना गंगोह के दुधला रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। जहां एक बाइक पर शादी के घर से तीन लोग लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक मौके से ही गिर पड़ी और दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान की दूल्हे के भाई हसीन और जीजा रोजुद्दीन के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति इस्तखार है, जो यमुनानगर का निवासी है। कहा जा रहा है कि बारात जनपद शामली के गांव गढ़ी दौलत गई थी।

शादी के घर पसरा मातम

जब यह दुखद समाचार शादी के घर पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया और सभी ग्रामीणों के चेहरों पर मायूसी छा गई। गांव के प्रधान ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि, बारात से लौटते समय यह दुर्घटना हुई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की छानबीन में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि, यदि किसी ने इस दुर्घटना को देखा है या इस बारे में कोई जानकारी है तो वे पुलिस को सूचित करें। UP News

ढोंगी तांत्रिक की दरिंदगी, 6 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

ढोंगी तांत्रिक की दरिंदगी, 6 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

Pppppppp
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:44 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक तांत्रिक ने 6 साल की मासूम से रेप की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी तांत्रिक ने बच्ची को अपनी झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह तांत्रिक की झोपड़ी पर पहुंच गए। जहां लोगों ने आरोपी तांत्रिक को पकड़ लिया और उसकी डंडों से जमकर पिटाई की।

जानें क्या हैं पूरा मामला? UP News

यह शर्मसार घटना लखनऊ के मोहनलालगंज की हैं। यहां का रहने वाला तांत्रिक मैकूलाल रावत झाड़-फूंक का काम करता हैं। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, उनकी 6 साल की बेटी घर से बाहर थी। तांत्रिक उसे बहला फुसलाकर बच्ची को अपने साथ ले गया। वह बच्ची को एक झोपड़ी में ले गया, जहां कोई नहीं रहता था। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच बच्ची रोती-बिलखती रही। लेकिन वहशी तांत्रिक पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

परिजनों को बताई तांत्रिक की करतूत

आरोपी तांत्रिक से बचकर मासूम बच्ची दर्द से तड़पते हुए अपने घर पहुंची। बच्ची को रोता देख परिजनों ने उससे पूछताछ की। लेकिन बच्ची तांत्रिक की करतूत से सहमी और डरी हुई थी। बच्ची ने परिजनों को तांत्रिक की हरकतों के बारे में बताया। बच्ची की बात सुनकर परिजन आग-बबूला हो उठे। लाठी-डंडों के साथ परिजन गुस्से में तांत्रिक मैकूलाल की झोपड़ी पर पहुंचे। परिजनों को आता देख आरोपी तांत्रिक वहां से भागने लगा। लेकिन पीड़िता के परिजनों ने उसे पकड़ लिया।

तांत्रिक की जमकर पिटाई UP News

तांत्रिक के द्वारा बच्ची के साथ की गई दरिंदगी से परिजन काफी गुस्से में थे। बच्ची के साथ हुई इस दरिंदगी से परिजनों ने गुस्से में आकर आरोपी की लाठी-डंडों और लात-घूसों से जमकर पिटाई की। बता दें कि आरोपी तांत्रिक को पीटते हुए किसी ने उनकी वीडियो बना ली। और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि 2-3 युवक भगवा रंग के कपड़े पहने एक व्यक्ति को पीट रहे हैं। एक युवक उसपर लाठियां बरसा रहा है। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोपी तांत्रिक को पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आठ घंटे तक पड़ा रहा शव, आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हो सका इंतजाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

जमानत पर बाहर आया गैंगस्टर सुंदर भाटी, फिर से गैंगवॉर बढ़ने की आशंका

UP news 33
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Oct 2024 05:35 PM
bookmark
UP News : पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी, सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। ऐसे में गैंगस्टर सुंदर भाटी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बताया जा रहा है कि सोनभद्र जेल से सुंदर भाटी की रिहाई गुपचुप कर दी गई। सूत्रों की माने तो जेल से बाहर आते ही सुंदर भाटी ने वाराणसी से फ्लाइट के जरिए दिल्ली का रुख किया। जानलेवा हमलों,  हत्या और अवैध वसूली समेत 60 से ज्यादा गंभीर मामलों में घिरे हुए इस गैंगस्टर की रिहाई ने पूरे इलाके में हडकंप मचाकर रख दिया है।

कई हत्याकांड के कारण चर्चाओं में रहा सुंदर भाटी

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी का पूर्वांचल में कनेक्शन पहले से ही काफी चर्चा का विषय रहा है। प्रयागराज में अप्रैल में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलियों से भूनकर की गई हत्या के तीन आरोपियों में से एक आरोपी सुंदर भाटी के साथ हमीरपुर जेल में रह चुका था, जिससे यह मामला और भी संगीन हो जाता है। पश्चिमी यूपी में सुंदर भाटी जैसे कुख्यात गैंगसस्टर की रिहाई के साथ ही आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व की जंग तेज होने की आशंका बढ़ गई है। नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में स्क्रैप और सरिया के कारोबार पर कब्जे को लेकर पहले से ही टकराव जारी है, जिसमें अब भाटी के दोबारा सक्रिय होने से और भी हिंसा बढ़ने की आशंका है।

क्षेत्र में कैसे मजबूत हुआ था भाटी का दबदबा

सुंदर भाटी के प्रतिद्वंदी अनिल दुजाना की मई 2023 में एक मुठभेड़ में मौत के बाद से ही क्षेत्र में भाटी ने अपने दबदबे को मजबूत करना शुरू कर दिया था। मुठभेड़ में हुई दुजाना की मौत के बाद से भाटी की पकड़ स्क्रैप कारोबार में लगातार मजबूत होती रही, जिससे उसके प्रभाव का दायरा भी बढ़ गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में नोएडा पुलिस ने रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। काना, हरेंद्र नागर का भाई और सुंदर भाटी के खिलाफ हत्या के मामले में मुख्य गवाह है। ऐसे में दो बड़े दुश्मनों के रास्ते से हटने के बाद सुंदर भाटी स्क्रैप कारोबार को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले सकता है। रवि काना के जेल जाने के बाद इस धंधे को वेस्ट यूपी के एक बड़े नेता और उनके कुछ करीबी संभाल रहे हैं।

रविन्द्र नागर हो सकता है निशाने पर UP News

जानकारों का ऐसा मानना है कि सुंदर भाटी की रिहाई के बाद हरेंद्र नागर के भाई रविन्द्र नागर उसके निशाने पर हो सकता है। वहीं जरायम की दुनिया में यह भी चर्चा है कि सुंदर भाटी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग आपस में जुड़ा है। उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े हत्याकांडों में इन दोनों गैंग के शामिल होने के तमाम कनेक्शन मिले हैं। जैसे लखनऊ में हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में लॉरेंस गैंग का राजन जाट और सुंदर भाटी गैंग के राजेश तोमर व संदीप सिंह बाबा शामिल थे। इस हत्याकांड में भी जिगाना पिस्टल के इस्तेमाल होने की बात सामने आई थी। UP News

नोएडा की सड़कों पर नहीं थम रही हिंसा, फिर दो शख्स के बीच चले लात-घूंसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।