पांच साल पुराने मानहानि मामले में राहुल गांधी 16 दिसंबर को कोर्ट में तलब

आजकल राहुल गांधी को बार बार कोर्ट का चक्‍कर लगाना पड़ रहा है। ऐसा लगता है जैसे कुछ लोग उन्‍हें कोर्ट कचहरी के चक्‍करों में ही उलझाए रखना चाहते हैं

9 4 e1701094814545
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2023 01:20 AM
bookmark
Uttar Pradesh News सुल्‍तानपुर। आजकल राहुल गांधी को बार बार कोर्ट का चक्‍कर लगाना पड़ रहा है। ऐसा लगता है जैसे कुछ लोग उन्‍हें कोर्ट कचहरी के चक्‍करों में ही उलझाए रखना चाहते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी बात को बड़ी बेबाकी से बिना किसी बात से डरे कहने से नहीं चूकते हैं। यह मामला तो राहुल गांधी के खिलाफ पांच साल पहले का है जिसमें उन्‍होंने अमित शाह के लिए जो बोला उसपर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सोमवार को सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। अब कोर्ट ने 16 दिसंबर को राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया है।

राहुल के खिलाफ यह मामला 5 साल पुराना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला पांच साल पुराना है। पांच साल पहले उन्‍होंने गुजरात में अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी ऐसा भाजपा का कहना है और इसी को लेकर ही उनके खिलाफ 5 साल पहले केस दर्ज किया गया था। जो मामला सुल्‍तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। सोमवार को उसकी सुनवाई हुई और कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 16 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। Uttar Pradesh News in hindi

अपनी बात को बड़ी बेबाकी से रखते हैं राहुल गांधी

ऐसा लगता है कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मन में जो बात आती है उसे वे बोलने में संकोच नहीं करते हैं। और बड़ी बेबाकी से अपने मन की बात वो सार्वजनिक तौर पर बोल देते हैं। और उनकी इसी बेबीकी और निडरता से विपक्षी खेमा नाराज होकर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा देता है। अभी हाल ही में कांग्रेस नेता ने विश्‍व कप के फाइनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने और भारत के मैच हार जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कह दिया था। उसका भी उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया था। हालांकि इस समय कई बड़े नेता विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लेकर इस तरह की तमाम टिप्‍पणी गाहे बेगाहे करते रहते हैं। लेकिन राहुल गांधी तो अपने विपक्षी पार्टियों के खास निशाने पर हैं और विपक्ष कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहता है।

इस तरह हुआ एकतरफा प्यार का अंत, युवती को कुल्हाड़ी से काटने के बाद युवक ने किया ये काम

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पानी नहीं दूध उगल रहा है यह हैंडपंप, लोगों की लग रही लंबी लाइन

24 12
Moradabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:49 AM
bookmark

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली खबर है। खबर यह है कि मुरादाबाद के एक गांव में लगा सरकारी हैंडपप अचानक से पानी की दूध उगल रहा है। हैंडपंप से निकल रहे दूध को लेने के लिए लोगों की भारी भरकम भीड़ लगी है। लोग बाल्टी और बोतल में दूध भरकर अपने घर ले जा रहे हैं। सरकारी हैंडपंप से पानी की जगह दूध निकलने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Moradabad News in hindi

मामला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र का है। मलारी बस स्टैंड पर स्थित एक सरकारी हैंडपंप से दूध जैसा सफेद पानी आ रहा है। सरकारी हैंडपंप से सफेद पानी निकलने की खबर ने हर तरफ लोगों में अलग ही उत्सुकता जगा दी। कुछ लोग इसे केमिकल रिएक्शन बताते रहे हैं तो कुछ लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं। अंधविश्वास में फंसकर लोग हैंडपंप से निकल रहे सफेद पानी को बोतलों में भरकर ले जाने लगे। कुछ लोग तो इस पानी को वहीं पीने भी लगे।

डॉक्टरों ने इस प्रकार के पानी को पीने से लोगों को मना किया है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। रविवार को भी भारी संख्या में लोग सफेद पानी को भरने इस नल पर पहुंचे, लेकिन वहां पर साफ पानी निकला।

सरकारी हैंडपंप से सफेद पानी निकलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कहीं किसी ने सरकारी हैंडपंप में किस प्रकार का केमिकल डालकर बदमाशी तो नहीं की ? यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि, अंधविश्वास में फंसकर लोग इसे भगवान का चमत्कार बताते रहे। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया। हैंडपंप से दूध निकलने की अफवाह फैलती चली गई।

ताइवान के ओजी गांजा और शिलोंग-उदयपुर के देसी गांजे की कॉलेजों में डिमांड

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भीषण हादसा: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक दूसरे में घुसे केबिन, एक की मौत

बुलंदशहर में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसके कई घंटे बाद तक जाम लगा रहा

फोटो 9 14
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:15 PM
bookmark
Uttar Pradesh News बुलंदशहर में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसके कई घंटे बाद तक जाम लगा रहा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अनय घायल हो गए। पुलिस ने घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत

बुलंदशहर के अनूपशहर बुलंदशहर मार्ग पर रविवार को कोतवाली जहांगीराबाद के जटवाई गांव के करीब दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों में बालू भरा हुआ था। यह हादसा काफी भीषण था। जैसे ही राहगीरों ने हादसा होता हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घंटे भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तब जाकर घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ट्रक आमने-सामने एक दूसरे से भिड़े और दोनों के केबिन एक दूसरे के अंदर घुस गए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम प्रशांत बताया जा रहा है जो दौलतपुर का रहने वाला है। घायलों और मृतक के परिवारों को भी सूचना दी गई। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। Uttar Pradesh News in hindi

घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई। भिड़ंत इतनी भीषण था कि ट्रक इतना क्षतिग्रस्त हो गया कि चालक और क्लीनर को निकालने में 3 घंटे तक का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद आसपास लंबी कतारों में जाम लग गया। आवाजाही घंटों के लिए रुक गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर कई घंटे तक लोगों की भीड़ लगी रही। हादसे मैं जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक दूसरे में घुस गया। दोनों ट्रक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। घंटों पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तब जाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग करने वाला है कुछ ऐसा.. आप रह जाएंगे हैरान!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।