Site icon चेतना मंच

Noida News : डग्गामार बस ने स्कूटी सवार युवक को कुचला

Noida News

Noida News

Noida News :  नोएडा के सेक्टर 104 Starling Mall के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार सुबह हुआ। इस हादसे ने एक बार फिर से नोएडा में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और लापरवाही से चलाई जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 39 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया। हालांकि, हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है।

यह पहली बार नहीं है जब नोएडा में डग्गामार बसों की लापरवाही के कारण किसी निर्दोष की जान गई हो। स्थानीय लोग और विशेषज्ञ लंबे समय से इन बसों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही, अवैध रूप से संचालित हो रही बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। मौके पर लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे है । Noida News : 

 

SRH vs LSG : बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाज बरपाएंगे कहर?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version