Noida News : नोएडा में एक बार फिर ‘बाबा के बुलडोजर’ ने अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण ने आज होशियापुर गांव के पास अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बनी चारदिवारी तथा अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
नोएडा प्राधिकरण ने दी जानकारी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गांव होशियारपुर की माता कॉलोनी में गली नंबर 16 पर खसरा नंबर-420 पर अवैध निर्माण किया गया था। आज भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के कर्मचारी कार्रवाई करने पहुंचे। यहां बुलडोजर ने अवैध रूप से बनाई गई चारदीवादी तथा गेट को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोगों ने इस कार्रवाई का हल्का विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल के कारण उनकी एक न चली।
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा में अवैध रूप से निर्माण को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध रूप से प्राधिकरण की जमीन पर निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। Noida News