Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 में चोरों ने एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर के घर से नगदी व लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे।
रिटायर्ड ब्रिगेडियर इकबाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सेक्टर 37 स्थित अरुण विहार में रहने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर इकबाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 11 दिसंबर को अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात्रि 12:00 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने उनके घर से 20000 रूपये की नगदी, दो मोबाइल फोन, सोने की चार अंगूठी, दो चेन, कंगन, जूते व अन्य सामान चोरी कर लिया। अगले दिन उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी का कहना है कि रिटायर्ड ब्रिगेडियर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पहले भी इसी क्षेत्र में चोरों ने किया था चोरी
इसी थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के घर से अलमारी में रखा मंगलसूत्र चोरी हो गया। काशीराम कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती दुर्गा शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 9 दिसंबर को अपने घर से लडक़ी की विदाई के लिए नीचे गई थी। कुछ समय बाद जब है अपने कमरे पर पहुंची तो उसे अलमारी का लॉकर खुला हुआ मिला लॉकर में रखा सोने का मंगलसूत्र गायब था। दुर्गा शर्मा ने पड़ोस में रहने वाली सीमा राम राणा पर चोरी का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Noida News
सपा सांसद को मकान निर्माण पर नोटिस जारी, एसडीएम ने दी चेतावनी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।