नोएडा।

NOIDA NEWS : नोएडा की एक मार्केट में उस समय हडकंप मच गया। जब नास्‍ता कर रही एक युवती को उसका ही ब्‍यॉय फ्रेंड लात घूंसों से पीटने लगा। आसपास के लोग तमासबीन बने देख रहे थे। जबकि युवती जोर जोर से मदद की गुहार लगा रही थी। तब जाकर कुछ लोगों ने युवती को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और उसकी भी धुनाई कर दी। बमुश्किल से आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। रविवार को युवती ने थाना सेक्‍टर 49 पहुंचकर खुद के साथ बीती हुई घटना बताई। पुलिस ने पी‍ि ड़ता की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दिल्‍ली में रहने वाली युवती सेक्‍टर 62 स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। इस कंपनी में उसे करीब सवा लाख रुपए सैलरी ि‍मलती है। इसी कंपनी में होशियारपुर का रहने वाला एक युवक भी काम करता है। यहां पर काम करने के दौरान दोनों की दोस्‍ती हो गई। यह दोस्‍ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। दो साल से दोनों दूसरे से रिलेशन में थे। कुछ दिनों से युवक उससे मारपीट कर रहा था। ऐसे में युवती अब उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। बीती 5 जुलाई को युवती को सेक्‍टर 51 स्थित बीडीएस मार्केट में अपने ऑपिफस से नास्‍ता करने गई थी। यहां पर नास्‍ता करने के दौरान ही युवक आ गया। युवती उससे बात नहीं करना चाहता था। जबकि युवक उससे बात करने पर अमादा था। इसी दौरान युवती के मोबाइल पर ि‍कसी का फोन आ गया और युवक उसको जमीन पर गिराकर लात घूंसों से पीटने लगा।

दो साल से थे संबंध, अब छुड़ाना चाहती है पीछा

युवती का आरोपी युवक से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं। इस दौरान दोनों के बीच रिलेशन भी बन रहे थे, बीते कुछ समय से युवक की हरकतें ठीक नहीं होने से युवती उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन युवक उसे अपना बनाना चाहता था। वह युवती से ही शादी करना चाहता था। मगर युवती किसी कीमत पर आरोपी युवक से शादी नहीं करना चाहती थी। वह उससे पीछा छुड़ाना चाहती है।

 क्‍या कहना है युवती का

युवती का कहना है कि उसने ही युवक की नौकरी अपनी कंपनी में लगवाई थी। यहां पर काम करने के दौरान उसकी नजदीकियां युवक से बढ गई और दोनों रिलेशन में आ गए। युवक का चाल चलन ठीक न होने से उसने उससे दूरियां बनाना शुरू कर दी। वह जबरदस्‍ती उसके साथ ही शादी करना चाहता था। जबकि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। इसी को लेकर अक्‍सर आरोपी उसके साथ मारपीट करता था। NOIDA NEWS :

युवती की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

रविवार को युवती थाना सेक्‍टर 49 पहुंची। जहां पर उसने वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी पीड़ा सुनाई। वह अपनी दुख भरी कहानी सुनाते सुनाते रोने लगी। पुलिस ने उसकी अप्‍लीकेशन लेकर जांच शुरू कर दी है। NOIDA NEWS :

नोएडा में निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा, जुटे हजारों भक्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।