Noida News

Noida News :  नोएडा में फर्जी मार्कशीट मार्कशीट बनाने वाले बड़े गिरोह का नोएडा की पुलिस ने खुलासा किया है।  यह गिरोह  बेरोजगार व परीक्षा में फेल तथा नौकरी की आयु पार कर चुके लोगों की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते थे ।  इन फर्जी मार्कशीट के लिए गिरोह 80000 से लेकर ₹200000 तक में ग्राहक से सौदा करते थे । नोएडा की पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।

प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी

नोएडा के सेक्टर 14a में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार दोपहर कोई प्रेस वार्ता में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है ।  नोएडा की थाना फेस -1 पुलिस ने जल बोर्ड ऑफिस सेक्टर – 1 नोएडा के पास से इस गिरोह के सदस्य अभिमन्यु गुप्ता व धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

इनकी निशानदेही पर 66 फर्जी मार्कशीट 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट 22 रिज्यूम 11 प्लेन एप्लीकेशन कॉपी  डाटा शीट 4 फर्जी मोहर, एक इंपैक्ट दो लैपटॉप ,दो प्रिंटर एक फोन लैंडलाइन 14 चेक बुक, कैश डिपॉजिट स्लिप व पासबुक एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड तथा 7 मोबाइल फोन और 9 मोबाइल सिम कार्ड अलग-अलग कंपनियों के बरामद हुए हैं ।  नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

इसी के तहत थाना फेस वन नोएडा की पुलिस ने सूचना के आधार पर फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह लोग बेरोजगार व परीक्षा में फेल तथा नौकरी की आयु पार कर लेने वाले लोगों की विगत वर्षों की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते हैं ।

जो अलग-अलग विश्वविद्यालयों बोर्ड से संबंध दिखाते हैं और मार्कशीट आदि में ग्राहक की इच्छा अनुसार उसकी आयु तथा प्राप्त अंक तथा प्रतिशत अंकित कर ग्राहक को देते हैं । जिसका डाटा उन्हें गूगल से मिलता था । फर्जी मार्कशीट बनाने वाले इसका प्रयोग नौकरी पाने तथा अन्य कामों में इस्तेमाल करते थे । इन फर्जी मार्कशीट के बदले यह लोग ग्राहक से 80000 से लेकर ₹200000 तक और ग्राहक की मजबूरी देखकर उसके हिसाब से रुपए लेते थे ।    Noida News

 

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।