Noida News : उत्तर प्रदेश के शो विंडो शहर नोएडा की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा नोएडावासियों को आधुनिक वह बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही नर्सिंग होम और अस्पताल के प्लॉटों की स्कीम लाएगी नर्सिंग होम और अस्पताल के प्लॉटों की स्कीम जल्द लाने की घोषणा नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने की है।
सीईओ ने आईएमए के कार्यक्रम में की घोषणा
दरअसल 01 जुलाई (मंगलवार) को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ देश भर में मनाया गया था नेशनल डॉक्टर्स डे पर नोएडा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नोएडा के सेक्टर 31 स्थित आईएमए भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे नोएडा के सीईओ ने अपने संबोधन में नोएडा की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने पर जोर दिया। नोएडा के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इस दौरान बताया कि नोएडा प्राधिकरण शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए 10 से 15 दिनों के अंदर नर्सिंग होम और अस्पताल के प्लॉटों की स्कीम लायेगा। सीईओ ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण नर्सिंग होम के दो और अस्पताल के दो प्लॉटों की स्कीम लेकर आएगा
बिड से नहीं मेरिट पर मिलेंगे प्लॉट
आईएमए के कार्यक्रम में नोएडा के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि शासन से चर्चा के बाद इन चार प्लॉटों की स्कीम को लांच किया जाएगा। नोएडा के सीईओ ने बताया कि उनका प्रयास है कि नोएडावासियों को बेहतर व सस्ता इलाज मिले इसलिए इन चार प्लाटों के लिए बीट सिस्टम नहीं होगा अगर जमीन महंगी होगी तो इलाज भी महंगा होगा इसलिए नर्सिंग होम और अस्पताल के चार प्लाटों की स्कीम के लिए मेरिट सिस्टम होगा मेरिट के आधार पर प्लॉट आवंटित किया जाएंगे।
मेडिकल टूरिज्म का दिया प्रस्ताव
नोएडा के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कार्यक्रम में मेडिकल टूरिज्म के विषय पर भी चर्चा की। सीईओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी मेडिकल टूरिज्म योजना शुरू कर रखी है इसके तहत नोएडा के चिकित्सक एक गांव को गोद लेकर उस गांव के ग्रामीणों की जांच व उपचार कर सकते हैं। नोएडा के डॉक्टर ग्रुप बनाकर उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर सकते हैं। Noida News
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।