Saturday, 14 December 2024

सोशल मीडिया से सीखी कैनाबिस के पौधों की खेती, फ्लैट में बना दिया बगीचा

Noida News : ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हाईराइज सोसाइटी के फ्लैटों में अपराध की पौध पनप रही है। ग्रेटर…

सोशल मीडिया से सीखी कैनाबिस के पौधों की खेती, फ्लैट में बना दिया बगीचा

Noida News : ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हाईराइज सोसाइटी के फ्लैटों में अपराध की पौध पनप रही है। ग्रेटर नोएडा जोन के थाना बीटा-2 पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ सोसाइटी में एक फ्लैट से प्रीमियम गांजे (ओजी) की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। फ्लैट में अत्याधुनिक तरीके से महंगे गांजे की खेती गमलों में की जा रही थी। इस गांजे को बेचने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया जाता था।

डार्क वेब के जरिए किया जा रहा था सप्लाई

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी साद मियां खान ने बताया कि, इस तरह की इनडोर फार्मिंग अपराध का एक नया चलन है, जिसमें अपराधी रिहायशी इलाकों में फ्लैटों का इस्तेमाल कर अवैध मादक पदार्थों की खेती कर रहे हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस अवैध धंधे में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस ने फ्लैट से खेती में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने फ्लैट में उन्नत तकनीक से गांजे की खेती का इंतजाम कर रखा था और इसकी सप्लाई डार्क वेब के जरिए कर रहा था।

काले धन की हो रही थी कमाई

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल चौधरी निवासी ग्राम धंजू थाना दौराला जिला मेरठ तथा वर्तमान पता फ्लैट नम्बर 1001 टावर नम्बर-5 पार्श्वनाथ पनोरमा निकट पी-3 गोल चक्कर को गिरफ्तार किया है। राहुल गांजे की इस खेती से बड़े पैमाने पर काले धन की कमाई कर रहा था। आरोपी राहुल ग्राहकों से संपर्क और सौदे के लिए डार्क वेब का सहारा लेता था। इसी वजह से आरोपी पुलिस की नजरों से बच रहा था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है जब इतनी उन्नत तकनीक से फ्लैट में गांजे की खेती पकड़ी गई है। पुलिस ने फ्लैट में जब छापा मारा तो वहां गांजे के गमलों में लगे कैनाबिस के पौधे, 2.070 ग्राम अवैध गाँजा, 163.4 ग्राम ओजी व विभिन्न रसायन व खेती करने में प्रयुक्त खाद बीज व उपकरण बरामद हुये है।

सोशल मीडिया से सीखी कैनाबिस के पौधों की खेती Noida News

आरोपी राहुल अंग्रेजी विषय से परास्नातक है जो इंटरनेट का अच्छा जानकार है। राहुल द्वारा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कैनाबिस के पौधों की खेती करनी सीखी गयी। साद मियां खान ने बताया कि विदेशी वेबसाइट सीड्समैन के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर कैनाबिस के बीज को आयात किया गया और पे-पल एप्प के माध्यम से पैसों का लेन-देन हुआ। जिसके पश्चात राहुल चौधरी द्वारा अपने फ्लैट में एयर कंडीश्नर की मदद से एक निश्चित तापमान पर फुल स्पैक्ट्रम प्लांट ग्रोइंग लाइट की सहायता से कैनाबिस के बीजों को गमलों में प्रत्यारोपित कर कैनाबिस की फसल तैयार की गयी। बीज/खाद/रसायन/कीटनाशक/बिजली आदि की कुल लागत लगाकर एक पौधे पर करीब 05 से 07 हजार रूपये का खर्च आता है। जिससे करीब 30 से 40 ग्राम ओजी प्राप्त हो जाता है। जिसकी बाजारू कीमत 60 से 80 हजार रूपये के लगभग होती है। राहुल डार्क वेब के माध्यम से अपने ग्राहकों तक इसकी सप्लाई करता था। इस प्रकार राहुल अपने फ्लैट में कैनाबिस की खेती कर मुनाफा कमाकर अवैध धन अर्जित कर रहा था। Noida News

नोएडा में भाजपा रचेगी इतिहास, तीसरी बार अध्यक्ष बनेंगे मनोज गुप्ता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post