Site icon चेतना मंच

आज का समाचार 21 जनवरी 2024 : नोएडा समेत पूरे NCR के लिए अगले कई दिन मुश्किल भरे

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar | चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को गुड मॉर्निंग! हैप्पी संडे। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। रविवार के इस प्रात:कालीन संस्करण में हम बात करेंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा की प्रमुख खबरों की। अयोध्या में हो रही श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। आइए जानते हैं आज का ताजा समाचार….

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. सावधान: नोएडा में लगी धारा-144, जरा भी गलती की तो मिलेगी सजा

अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी मुस्तैदी के तहत नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में धारा-144 लगा दी है। धारा-144 के लागू होते ही नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सख्त नियम लागू हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

2. 15 साल पहले हुए 100 गज जमीन के झगड़े में गई कई की जान

नोएडा में गैंगस्टर प्रवेश मान के छोटे भाई सूरज मान की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली के नरेला में खेड़ा खुर्द गांव में महज 100 गज की जमीन के लिए शुरू हुआ झगड़ा आज खूनी खेल बन गया है। पूरी खबर पढ़ें

3. गैंगस्टरों की लड़ाई में गई निर्दोष सूरज मान की जान, दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की नोएडा में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने दिल्ली से की है। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा समेत पूरे NCR के लिए अगले कई दिन मुश्किल भरे, अलर्ट जारी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर और देश की राजधानी दिल्ली के लिए अगले तीन दिन मुश्किल भरे साबित होने वाले हैं। भारत के मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए शीत लहर, कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन से पांच दिन तक भारी ठंड रहेगी और कोहरा पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ें

5. जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट : उड़ान भरने के लिए एक और कंपनी आई आगे

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के नजदीक बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपने अपने हवाई जहाजों की उड़ान भराने के लिए जानी मानी कंपनियां आगे आ रही है। पूरी खबर पढ़ें

6. पंचनामा : नोएडा- ग्रेटर नोएडा में युवती समेत चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बीटेक का छात्र भी है, जिसे एक ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी खबर पढ़ें

7. ग्रेटर नोएडा को बिजली देने वाली NPCL ने रच दिया इतिहास, मिली A+ रेटिंग

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में बिजली आपूर्ति का काम करने वाली निजी क्षेत्र (प्राइवेट) की कंपनी नोएडा पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NPCL) के खाते में बड़ी कामयाबी दर्ज हुई है। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने एनपीसीएल को A+ (ए प्लस) रेटिंग प्रदान की है। पूरी खबर पढ़ें

8. अयोध्या में राम के आने पर अंगना सजाएगी पाकिस्तानी भाभी

अयोध्या में चल रहे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्साह में पूरे देश में जश्न का माहौल है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में भी विशेष आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली पाकिस्तानी भाभी भी राम के आगमन पर अपना सजाने की तैयारी कर रही है। पूरी खबर पढ़ें

9. फ्लैट का कब्जा न देने पर सोसायटी का क्लब हाउस और दुकान कुर्क

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बिल्डर द्वारा रुपया लेने के बाद भी खरीददार को फ्लैट पर कब्जा ना देने और रुपये वापस मांगने पर रुपये वापस ना करना भारी पड़ गया। कोर्ट के आदेश पर सोसायटी का क्लब हाउस और दुकान को कुर्क कर दिया गया। अब कुर्क की गई संपत्ति से फ्लैट बॉयर्स की रकम वापस की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें

10. बुजुर्ग की हत्या करने वाले को पुलिस ने लंगड़ा कर भेजा अस्पताल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को चोट पहुंचाकर मौत के घाट उतारने वाले युवक को थाना दनकौर पुलिस ने शनिवार को लंगड़ा करके अस्पताल भेज दिया है। बुजुर्ग की हत्या कर हत्यारा फरार हो गया था, जो शनिवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version