Sunday, 16 March 2025

सावधान : नोएडा शहर में सक्रिय हैं बड़े-बड़े साइबर ठग

Noida News : साइबर ठग तथा साइबर ठगी के विषय में आपने जरूर सुना होगा। पूरी दुनिया के साथ ही…

सावधान : नोएडा शहर में सक्रिय हैं बड़े-बड़े साइबर ठग

Noida News : साइबर ठग तथा साइबर ठगी के विषय में आपने जरूर सुना होगा। पूरी दुनिया के साथ ही नोएडा शहर में भी बड़े-बड़े साइबर ठग (Cyber ​​Thug) सक्रिय हैं। साइबर ठगों की साइबर ठगी से बचने का केवल एकमात्र उपाय है। वह उपाय है कि आप सावधान रहें। ऐसा कोई भी काम न करें जिसमें साइबर ठगी की जरा सी भी आशंका हो। नोएडा कमिश्नरी पुलिस नोएडा शहर के नागरिकों को साइबर ठगों से लगातार सावधान कर रही है। नोएडा पुलिस ने साइबर ठगों से बचने के उपाय बताने के लिए अभियान चला रखा है।

नोएडा के IT एक्सपर्ट को भी नहीं बख्शा साइबर ठगों ने

नोएडा शहर में रहने वाले अनेक लोग आए दिन साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं और तो और अपने आपको IT एक्सपर्ट कहने वाले नोएडा के एक युवक को भी साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। नोएडा पुलिस की साइबर सैल ने नोएडा में रहने वाले IT एक्सपर्ट को साइबर ठगी का शिकार बनाने की पूरी स्टोरी मीडिया के साथ साझा की है। साइबर ठग नोएडा के नागरिकों को कैसे ठग रहे हैं। इस स्टोरी से भलीभंति समझा जा सकता है। यहां हम नोएडा के एक युवक के साथ हुई साइबर ठगी की पूरी स्टोरी ज्यों की त्यों प्रकाशित कर रहे हैं।

साइबर ठगों ने ठग लिया नोएडा के अजीत को

आपको बता दें कि अजीत सिंघल (काल्पनिक नाम) एक IT सेक्टर में अच्छे पद पर गुड़गांव मे सर्विस करते हैं तथा नोएडा में रहते हैं और नोएडा के मूल निवासी भी है जो एक सम्पन्न परिवार से है। एक दिन उनके व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मैसेज आता है कि यदि आप पार्ट टाइम जॉब करके कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें। अजीत सिंघल को लगा की सैलरी से अतिरिक्त कुछ पैसा कमा कर लग्जरी लाइफ का आनंद लिया जाए। यही सोचकर उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि, वह एक बड़े सर्वे को कर रहा है। जिसमें वह देश के नामचीन होटल के रिव्यू रेटिंग तैयार कर रहा है। यदि आप होटल की रिव्यू करते हैं तो उसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा। इसके लिए आपको एक टास्क दिया जाएगा। प्रत्येक रिव्यू पर आपको पैसा मिलता रहेगा।

उस व्यक्ति ने अजीत से बताया कि आपको इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी और इंस्टाग्राम पर ही आपको एक लिंक मिलेगा। जिस पर आपको सारी इनफार्मेशन भरकर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा फिर आपको जैसे-जैसे टास्क मिलते जाते हैं उन्हें पूरा करना होगा। टास्क जैसे ही आप पूरा करेंगे उससे रिलेटेड जो भी धनराशि है वह आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। अजीत उस साइबर अपराधी के जाल में फंस गए और कम समय में अधिक धन कमाने के लिए उन्होंने उसके बताए अनुसार इंस्टाग्राम पर उस लिंक को टच किया। उसके बाद जैसे-जैसे उसने बताया था उसके बताये अनुसार अपनी सारी डिटेल उस पर फिलप करते रहे। फॉर्म सबमिट करने के नाम पर इनको ओटीपी मिला जिसको फिलप कर दिया। उसके बाद साइबर अपराधी द्वारा पहले इनको होटल रिव्यू के लिए टास्क दिया गया। इनके द्वारा उन होटल के संबंध में अपना रिव्यू दिया गया। इसके बदले में उसने टास्क पूरा करने के नाम पर इनको कुछ धनराशि इनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। फिर अगला टास्क पूरा करने को दिया गया।

उन्होंने फिर अगले टास्क को पूरा किया और फिर इनको कुछ धनराशि उनके खाते में दे दी गई। इस प्रकार से उसने अजीत जी को अपने जाल में फंसाया और कहा, यदि आप कुछ बड़े अमाउंट का परचेज करना चाहते हैं व कुछ बड़ा अमाउंट कमाना चाहते हैं तो हमारी एक दूसरी स्कीम है। जिसमें आप कुछ पैसा लगाकर, पैसा कमा सकते हैं। साइबर अपराधी द्वारा अपनी सोची समझी साजिश के तहत इनसे 19 लाख रुपए इन्वेस्ट करा लिए और इन्हें टास्क पर टास्क आगे के बताता गया। किंतु अब इनको कोई रिफंड नहीं मिल रहा था। इनके द्वारा जब रिफंड करने के लिए रिक्वेस्ट की जाती तो साइबर अपराधी फिर एक नई शर्त रख देता कि आप अगली स्टेप पर पहुंचने वाले हैं।

यदि आप ₹500000 और इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आपका 15% रिटर्न हो जाएगा और 10 लाख इन्वेस्टमेंट करने पर आपका 25% इन्वेस्टमेंट का रिफंड मिल जाएगा। और यदि आप विनर हो जाते हैं तो संपूर्ण धनराशि मय ब्याज के आपको वापस मिल जाएगी। इस प्रकार साइबर अपराधी द्वारा लगातार नए-नए टास्क दिए जाने लगे। आखिरकार अजीत को समझ में आ गया कि उनके साथ टास्क पूरा करने के नाम पर धोखाधड़ी हो गई है। फिर उनके द्वारा नोएडा के थाना साइबर क्राइम पर अपनी शिकायत पंजीकृत कराई गई। जिस पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में ₹1000000 (दस लाख रुपये ) रिफंड भी कराए हैं तथा नोएडा पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।

नोएडा पुलिस की खास अपील

नोएडा पुलिस ने नोएडा के नागरिकों से खास अपील की है। नोएडा पुलिस का कहना है कि यदि आपके पास सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से कम समय में टास्क पूरा कर लाभ कमाने या इन्वेस्टमेंट करके अधिक पैसा कमाने का कोई ऑफर आता है, तो आप समझ जाइए की साइबर अपराधी आपको अपने जाल में फंसा रहे हैं। आप ऐसे किसी भी टास्क को पूरा कर या किसी प्लेटफार्म पर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने वाले लुभावने ऑफर से सदैव बच कर रहें। यह टास्क बेस इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए असुरक्षित है। ऐसा कोई भी टास्क बेस इन्वेस्टमेंट या शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म जो आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता तथा जो भारत सरकार के अधीन और सेबी के नियंत्रण में नहीं है। ऐसे अनजान इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म पर किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट ना करें अन्यथा आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।

नोएडा में डिजिटल फ्रॉड की शिकार बनी महिला डॉक्टर, एक झटके में लाखों की ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post