Sunday, 20 April 2025

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, 7 बिडल्र्स सोसायटी के खिलाफ FIR

Noida News :  नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डर्स पर बड़ा एक्शन लिया है। एनजीटी,…

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, 7 बिडल्र्स सोसायटी के खिलाफ FIR

Noida News :  नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डर्स पर बड़ा एक्शन लिया है। एनजीटी, पर्यावरण तथा जल अधिनियम का उल्लंघन करने पर नोएडा प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग ने 7 बिल्डर सोसाइटी के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर कराई गर्ई है। यह जानकारी महाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आर.पी. सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि प्रबंधक जल खण्ड-1 पवन बरनवाल ने सेक्टर-113 थाने में मैसर्स सिक्का कार्मिक सेक्टर-78 के खिलाफ तथा इसी थाने में मैसर्र्स आरजी रेजीडेंसी सेक्टर-120 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

नोएडा के सेक्टर-49, 113 तथा 142 थाने में दर्ज कराई FIR

इसी तरह जल खण्ड-2 के प्रबंधक अनस खान ने सेक्टर-49 थाने में मैसर्स ग्रेनाइट गेट प्रोपर्टीज प्र्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-100 (लोटस बुलवर्ड सोसाइटी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी तरह सेक्टर-49 थाने में अनस खान ने मैसर्स एम्स मैक्स गार्डेनिया सेक्टर-75 स्थित सोसायटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी तरह सेक्टर-142 थाने में भी जल खंड-2 द्वारा मैैसर्स पूर्वांचल रॉयल पार्कसेक्टर-137 के खिलाफ एफआईआर दर्र्ज कराई गई है।

जल खंड-3 के प्रबंधक पीपी सिंह द्वारा सेक्टर-49 थाने में मैसर्स प्रतीत बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड (प्रतीक स्टटइलोम) सेक्टर-45 के खिलाफ तथा सेक्टर-113 थाने में मैैसर्स आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर-76 के खिलाफ एफआईआर दर्र्ज कराई गई है।

Noida News :

महाप्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि जल विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा उक्त बिल्डर्स सोसायटी का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें एसटीपी आवश्यक क्षमता के अनुरूप संचालित नहीं पाया गया। वहीं कहीं पर नाले में सीवर का पानी डाला जा रहा था। नोटिस देने के बाद भी उक्त बिल्डरों ने कोई उपाय नहीं किए। बिल्डरों की यह कार्यवाही एनजीटी तथा पर्यावरण मानकों का सरासर उल्लंघन है। इसलिए सभी बिल्डर सोसायटी के खिलाफ विभिन्न सबंधित थानों में जल खंड- प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय द्वारा एफआईआर दर्र्ज कराई गई है। Noida News :

हत्या के प्रयास में वांछित अलीगढ़ का बदमाश मुठभेड़ में घायल, लगी पैर में गोली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post