Site icon चेतना मंच

नोएडा से लापता युवक का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 के पास दादरी रोड़, गोल्फ कोर्स के पीछे गन्दे नाले में एक युवक का शव के मिलने से सनसनी फैल गई। शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा था। सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा।

थाना सेक्टर-39 स्थित सेक्टर 37 के पास दादरी रोड़ गोल्फ कोर्स के पीछे बहने वाले गंदे नाले में राहगीरों ने एक युवक का शव देखा। नाले में शव मिलने की खबर आग की तरह फैली और मौके पर भीड़ इक_ा हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पहुंच गई और शव को नाले से निकाला।

 

पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों ने विक्की सैनी पुत्र विक्रम सैनी निवासी छलैरा, सेक्टर-44, के रुप में की गयी है। मृतक के शव पर कोई चोट के निशान नही मिले है। विक्की बीते 5 फरवरी से लापता था। परिजनों का आरोप है किइस मामले में चौकी प्रभारी ने लापरवाही बरती और विक्की को ढूंढने में मदद नहीं की।

Noida News :

परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए कहा है कि जब तक हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं होते विक्की का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।Noida News :

फोन के जरिए हो रही थी ठगी, नोएडा पुलिस ने बंद कराए 12740 मोबाइल नंबर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version