Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है। नोएडा प्राधिकरण ने भूमाफियाओं को चेतावनी दी है कि, प्राधिकरण की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा ना किया जाए। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान
नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को वर्क सर्किल-7 में सेक्टर 81 में स्थित सैमसंग कंपनी के पीछे सलारपुर गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। नोएडा प्राधिकरण ने यहां खसरा संख्या 244 वह 245 पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग व कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान लगभग 10000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। जिस भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था और कॉलोनी कटी हुई थी उसकी कीमत 30 करोड रुपए बताई जाती है। प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित इस भूमि का उपयोग औद्योगिक इकाई लगाई जाने के लिए किया जाना था जिस पर कुछ वह माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर इस भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है और भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
नोएडा के CEO की जनता से अपील
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने आम जनता से अपील की है कि वह भू माफिया के चंगुल में न फंसे। उन्होंने जन सामान्य को सचेत किया है कि इस क्षेत्र में भूखंड खरीदने बेचने के लिए वह भूमाफिया के चंगुल में ना आएं। यहां पर प्राधिकरण नियोजन के अनुसार ही विकास कार्य करता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि भूमाफिया प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से किसी भी तरह का कब्जा ना करें उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जोगिंदर सिंह अवाना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने प्रदेश अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।