Noida News : नोएडा में दिन-प्रतिदिन जनपद बढ़ते तापमान में सड़कों पर खड़े होकर ड्यूटी दे रहे यातायात पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गर्मी से बचाव के लिए प्रथम चरण में 500 यातायात पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित की।
500 यातायात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट बांटी
Noida News
गौतमबुद्ध नगर जिले में 70 हजार लोग उठा चुके हैं आयुष्मान योजना का लाभ
500 यातायात पुलिसकर्मियों के लिए गर्मी व लू से बचाव को एचसीएल फाउंडेशन और यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर के सहयोग से स्वास्थ्य सुरक्षा किट तैयार कराई गई जिसे आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात कर्मियों को वितरित की। उन्होंने बताया कि इस किट मे गर्मी से बचाव के लिए थर्मोस्टील वाटर बोतल, चश्मा, मास्क, इलेक्ट्रोल पाउडर, ग्लूकोन-डी आदि सामान है।
हवालात की जाली काटकर पुलिस हिरासत से भागा वाहन चोर, पुलिस के फूले हाथ-पांव
गर्मी से बचने को दिए गए निर्देश
नोएडा में सभी यातायात पुलिसकर्मियों को पोषण युक्त भोजन करने, सीधी धूप के संपर्क में आने से बचकर डयूटी करने व स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत कराने को र्निदेशित किया गया है।अभी प्रथम चरण में 500 यातायात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा किट बांटी गई है योजना है कि जल्द ही सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी।
Noida News
ड्रग विभाग के छापे से मचा हड़कंप, मेडिकल स्टोर के शटर गिराकर भागे
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।