Site icon चेतना मंच

नोएडा में नशे का कारोबार करने वालों की शिकायत पड़ी भारी, घर पर कर दिया हमला

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा शहर के एक घर पर गुण्डों ने आधी रात में हमला कर दिया। रात के अंधेरे में गाड़ी में भरकर आए गुण्डों ने एक व्यक्ति के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ डाला। शिकायत मिलने पर नोएडा पुलिस ने दंगा करने तथा जान से मारने की कोशिश करने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार करके कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दिलाई जाएगी।

नोएडा के गिझोड़ गांव में हुआ दंगा

आधी रात में दंगा करने की घटना नोएडा शहर के बीचोंबीच स्थित गिझोड़ गांव की है। गिझोड़ गांव में रहने वाले गिरीश चन्द्र पाण्डे ने नोएडा की सेक्टर-31 चौकी में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप है कि गिरीश चन्द्र पाण्डे ने नोएडा पुलिस से नशे का कारोबार करने वाले कुछ लोगों की शिकायत की थी। गिरीश चन्द्र पाण्डे की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने कोई कार्र्याही नहीं की। इस कारण नशे का कारोबार करने वालों के हौंसले बुलंद हो गए। इन लोगों ने 19 मार्च की आधी रात में नोएडा के गिझोड़ गांव में रहने वाले गिरीश चन्द्र पाण्डे के मकान पर हमला करके पूरे गांव में आतंक मचा दिया।

क्या कहा गया है नोएडा पुलिस को दी गर्ई शिकायत में

गिरीश चन्द्र पाण्डे की लिखित शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS- 2023 ) की धारा 19 (2), 62 तथा 324 (4) लगाई गई है। FIR में कहा गया है कि गिरीश चन्द्र पाण्डेय s/o श्री स्व० वृन्दावन पाण्डेय मकान नं0 304 ग्राम गिझौड़ से. 53, नियर शिव शक्ति मन्दिर गेट नं 7 (सेक्टर 52) का निवासी है। प्रार्थी के घर पर रात्रि लगभग 1.00 बजे 6 से 7 लोग प्रार्थी के घर पर आकर घर के गेट को तोड़ने का प्रयास किया जिसकी आवाज सुनकर घर के व अन्य आस-पास के लोग उठ गए आवाज सुनकर चोर एवं डकैत लोग (हमलावर) भाग गए प्रार्थी ने 112 नं0 काल किया पुलिस आई और आस-पास पड़ोस में लगे CCTV कैमर फुटेज देखा जिससे तीन लोग का चेहरा दिख रहा है बाकी 4 लोग छुपे हुए थे कैमरा फुटेज देखकर पुलिस वालों ने कहा कि आप कैमरा फुटेज हमें भेज दें, पडोसियों का कहना है की बलैनो गाड़ी (सफेद रंग) की से मोन्टी यादव नामक युवक हो सकता है, हमलावर हमला करने के बाद नारा लगाते है मोन्टी यादव जिन्दाबाद, मोन्टी यादव जिन्दाबाद गाड़ी से 5 से 6 लोगों के साथ गेट तोड़कर चोरी व डकैती करने के इरादे से आया था । इसके पहले दीपावली पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत किया गया था उसके बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही हुई घर के पीछे पार्क है जहाँ पर लोग नशा व्यापार व नशे में धुत रहते हैं जिससे कारण यहाँ के लोगों का घर से निकलना रात में मुश्किल हो गया है। इसी कारण ग्राम गिझौड़ की औरत व वहन बेटी अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं और डर का माहौल हमेशा बना रहता है। Noida News :

प्रसन्नता के साथ जीना ही जीवन का मूल मंत्र है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version