Thursday, 20 March 2025

कंपनी साइट पर गिरकर मौत, मालिक व सिक्योरिटी एजेंसी पर FIR

Noida News : नोएडा । थाना फेस-2 में एक महिला ने अपने पति की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के…

कंपनी साइट पर गिरकर मौत, मालिक व सिक्योरिटी एजेंसी पर FIR

Noida News : नोएडा । थाना फेस-2 में एक महिला ने अपने पति की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कंपनी मालिक व सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी में काम करने के दौरान महिला के पति की मौत हो गई थी।
मूल रूप से जनपद अमरोहा की रहने वाली श्रीमती रेशमिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पति के साथ ग्राम गढ़ी शाहदरा में रह रही थी। उसका पति यादराम सौरभ सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के माध्यम से सेक्टर 136 स्थित चंद्रलेखा कंस्ट्रक्शन आईटी कंपनी में पिछले 2 साल से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य कर रहा था। उसे सौरभ सिक्योरिटी सर्विस कंपनी द्वारा वेतन का भुगतान किया जाता था। 1 दिसंबर 2022 को उसका पति सुबह ड्यूटी पर गया था। कुछ देर बाद उसके बेटे को फोन के माध्यम से बताया गया कि उसके पिता गिर गए हैं और उन्हें चोटें आई हैं। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ निर्माणाधीन कंपनी की साइट पर पहुंची, वहां उसका पति गंभीर हालत में जमीन पर लहू लुहान पड़ा हुआ था और उसके पेट में सरिया घुसा हुआ था। इसके अलावा उसके पति के सिर में भी काफी चोटें थी।

रेशमिया के मुताबिक उसके बेटे धर्म सिंह ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को फेलिक्स अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। डॉक्टर ने बताया कि यादराम को गंभीर चोट आई हैं। हालत बिगडऩे पर उसके पति को ग्रेटर नोएडा स्थित कांशीराम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। 4 दिसंबर को काशीराम हॉस्पिटल से उसके पति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

7 दिसंबर की रात्रि को इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। पीडि़ता का आरोप है कि घटना के बाद कंपनी के मालिक मनोज ने उसे आश्वासन दिया कि वह किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करें और कंपनी द्वारा उनकी आर्थिक मदद की जाएगी। रेशमिया के मुताबिक उसकी पति की मौत होने के बाद कंपनी मालिक तथा सिक्योरिटी सर्विस कंपनी ने कोई भी आर्थिक मदद देने से इनकार कर दिया। उसके पति की मौत के बाद से उसके परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।

Noida News : 

पीडि़ता के मुताबिक उसने कंपनी मालिक व सिक्योरिटी सर्विस के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दायर कर कंपनी मालिक व सिक्योरिटी सर्विस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।Noida News : 

पिता का दोस्त बताकर बेटी से की ऑनलाइन ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post