Noida News : नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित चाइल्ड PGI में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट का आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि, नोएडा के साथ ही उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से काफी बेहतर हुई हैं।
BMT यूनिट खुलने से बच्चों को होगा लाभ
उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज सेक्टर 30 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ चाइल्ड हेल्थ केयर (PGI) पहुंचे और उन्होंने यहां बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का उद्घाटन किया। चाइल्ड पीजीआई में BMT यूनिट में 8 बेड होंगे और इसकी स्थापना पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस यूनिट के खुलने से बच्चों को काफी लाभ होगा। अब उन्हें अपने उपचार के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे बड़े अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट के खुलने से काफी लोगों को फायदा होगा।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर हो गई हैं। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में लगातार देश तरक्की कर रहा है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, यह यूनिट बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर लोक सभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। Noida News
जब नोएडा में एक ही मंच पर नजर आए सभी दलों के नेता, मौका था बहुत ही खास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।