Noida News : नोएडा । गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर ड्राई-डे होने के बावजूद चोरी-छुपे शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
थाना फेस-3 पुलिस ने अलग-अलग स्थान से अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-68 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास से वीरेंद्र उर्फ बिट्टू को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से अरुणाचल प्रदेश मार्का के 60 पव्वे क्रेजी रोमियो व्हिस्की के बरामद हुए।
चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र बिट्टू ने बताया कि वह पंजाब से सस्ते दामों पर शराब लाकर उसे महंगे दाम पर बेचकर लाभ कमाता है। इस शराब को वह ड्राई डे पर बेचने के लिए लाया था। इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड के पास से मुखबिर की सूचना पर मोनू को गिरफ्तार किया। इसके पास से 45 पव्वे ट्विन टावर देसी शराब के बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि 26 जनवरी को ड्राई डे होने के कारण शराब के ठेके बंद रहेंगे इसलिए उसने महंगे दामों पर शराब बेचने के लिए इसे ठेके से खरीदा था।
थाना बिसरख पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एनसीआर मोनार्क सोसायटी के पास सर्विस रोड से शेख को गिरफ्तार किया। इसके पास से 26 पव्वे टेट्रा पैक कैटरीना देसी शराब के बरामद हुए। इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने संस्कृति अपार्टमेंट के पास से मनोज को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया। तलाशी में इसके पास से 29 पव्वे कैटरीना देसी शराब के बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह ड्राई डे के अवसर पर महंगे दाम पर शराब बेचने के लिए खरीद कर लाया था।
Noida News :
थाना सेक्टर-126 पुलिस ने सेक्टर-135 नगला नगली गांव के पास से बारेलाल को गिरफ्तार किया। इसके पास से 45 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का तहत मुकदमा दर्ज उन्हें न्यायालय में पेश किया है। Noida News :
युवती की धमकी, रेप केस में फंसाकर कर दूंगी बर्बाद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।