Site icon चेतना मंच

कम बजट से न हो परेशान, नोएडा की इन मार्केटों से करें खरीदारी

Best Market in Noida

Best Market in Noida

Best Market in Noida : कई लोग शॉपिंग अपने जरूरत के लिए करते हैं, तो कई खुद को फ्रेश करने के लिए,तो कुछ लोगों का तो शौक ही केवल अच्छी मार्केटों से शॉपिंग करना होता है। लेकिन शॉपिंग का मजा भी तब आता है जब हमें कोई अच्छी मार्केटों (Best Market in Noida) के बारे में पता हो। अगर आप नोएडा या उसके आस-पास के रहने वाले हैं, तो आज हम आपके लिए नोएडा शहर की टॉप 5 बेस्ट मार्केट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जहां जाकर आप न केवल अपने शौक को पूरा कर पाएंगे, बल्कि यहां आपको कम दाम में कई सारे सामान मिल जाएंगे।

Atta Market

1. अट्टा मार्केट (Atta Market)

अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं, तो आपने इस मार्केट (Best Market in Noida) का नाम तो सुना ही होगा। यहां आपको बेहद किफायती पैसों में फैशन एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हैंडबैग, फुटवियर के साथ-साथ घरों में रोजाना इस्तेमाल में आने वाली कई सारी चीजें आसानी से मिल जाएगी। यहां मिलने वाले सभी सामानों की कीमतें भी आपके बजट के अंदर मिलेगा। शॉपिंग के अलावा आपको इस मार्किट में कई तरह के रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड्स के स्टॉल भी मिल जाएंगे। जहां आप अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं।

समय – सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक

पता – Sector 27, Noida, Uttar Pradesh 201301

Savitri Market

2. सावित्री मार्केट (Savitiri Market)

दिल्ली में गफ्फार मार्केट और नोएडा में सावित्री मार्केट जहां आपको थोक की कीमत में नए मोबइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और कंप्यूटर की सारी एक्सेसरीज आसानी से मिल जाए। वहीं बात जब उनकी कीमतों (Best Market in Noida) की आती है, तो यहां आपको कीमतों में भी छूट मिल जाएगी। नए मोबइल फोन मिलने के साथ ही यहां आप अपना पुराना लैपटॉप और कंप्यटर को भी ठीक करवा सकते हैं। इन सब चीजों के अलावा आपको यहां खाने-पीने के भी कई सारे स्टॉल मिल जाएंगे।

समय –  सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक

पता – सेक्टर 27, नोएडा

3. कंचनजंगा मार्केट (Kanchanjunga Market)

नोएडा में अच्छी स्टेशनरी के लिए अच्छे मार्केट की तलाश (Best Market in Noida) कर रहे हैं, तो कंजनजंगा मार्केट सबसे बेस्ट है। इस मार्केट में आपको लगभग 30 दुकानें हैं, जो स्टेशनरी के सभी तरह के समानों के साथ किरानें का सामान से लेकर सब्जियों और मोबाइल और कंप्यूटर उपकरण भी मिल जाएगा। इसके अलावा यहां आपको कई फेमस खाने के स्टॉल भी मिल जाएंगे। जहां शाकाहारी से लेकर मांसाहारी खाने के साथ कई तरह की मिठाइयां भी मिल जाएंगी।

समय – सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक

पता – सेक्टर 53, नोएडा

Lal Market

4. लाल मार्केट (Lal Market)

नोएडा के छोटे बाजारों में से एक है लाल मार्केट, जहां आपको किराने के सामानों से लेकर दवा, फल और रोजाना इस्तेमाल की चीजें आसानी से मिल जाएगी। इस मार्केट में कुल मिलाकर 9 से 10 दुकानें हैं। इस बाजार में आपको शाम के समय लोगों की भारी भीड़ देखने (Best Market in Noida) को मिल जाएगी। इन सभी चीजों के अलावा आपको यहां साउथ इंडियन खाने के साथ चाइनीज भी मिल जाएगा। इसके अलावा भी इस मार्केट में आपको कई तरह के स्नैक्स खाने को मिल जाएंगे।

समय – सुबह 9 बजे से रात 11.30 बजे तक

पता – सेक्टर 37, नोएडा

5. ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market)

नोएडा में बढ़िया खाने की जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपको ब्रह्मापुत्र मार्केट (Best Market in Noida) का रूख जरूर करें। यहां आपको चाइनीज फूड के साथ कई तरह के स्ट्रीट फूड खाने को मिल जाएंगे। शाम के समय यह की मार्केट में आपको भारी भीड़ देखने को मिल जाएगी। इस भीड़-भाड वाली मार्केट में आपको खाने के अलावा भी कई सारी चीजें मिल जाएगी। जिनमें किताबें, कपड़े, घरेलू सामानों शामिल है।

समय – सेक्टर 29, नोएडा

पता – सुबह 9 बजे से रात के 11 बजे तक

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version