Site icon चेतना मंच

ड्रग विभाग के छापे से मचा हड़कंप, मेडिकल स्टोर के शटर गिराकर भागे

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने दो मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। जेवर के सोनिया मेडिकल से एक बुखार की दवा का नमूना संगृहीत किया। मौके पर गंभीर अनियमितता जैसे किसी भी औषधि के क्रय विक्रय बिल प्रस्तुत ना करना, फ्रिज ना होना, मेडिकल में धूल मिट्टी होना आदि, पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

दो मेडिकल स्टोर पर औषधि टीम का छापा

Noida News

साथ ही मेडिकल स्टोर के निलंबन की संस्तुति भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही देखते हुए आस पास के मेडिकल स्टोर शटर बंद कर भाग गये। इसी श्रृंखला में औषधि निरीक्षक ने सेक्टर 45 सदरपुर स्थित प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से शुगर की एक दवा का नमूना संग्रह किया।

मेडिकल स्टोर के शटर गिराकर भागे

नोएडा में औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मेडिकल स्टोर के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि किसी भी मेडिकल द्वारा किसी रसीद बिना या अवैध लाइसेंस धारी या बिना डॉक्टर के पर्चे पर औषधि का क्रय विक्रय तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमानुसार की जाएगी।Noida News

स्वाति मालीवाल के मामले में एक्शन,अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version