Noida News : नोएडा के सेक्टर-90 में ED का बड़ा एक्शन हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो नामी बिल्डरों के ठिकानों पर छापा मारा है। पिछले कई घंटों से चल रही इस छापेमारी में सेल्स और कॉर्पोरेट ऑफिस दोनों को खंगाला जा रहा है। ईडी की ये कार्रवाई नोएडा के अलावा दिल्ली और फरीदाबाद में भी चल रही है।
क्या-क्या हुआ जब्त?
सूत्रों के मुताबिक, ED के अधिकारियों ने आज (गुरुवार दोपहर) WTC और भूटानी ग्रुप के कार्यालयों पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने यहां से मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप जब्त कर लिए हैं। बिल्डरों द्वारा करोड़ों रुपये के फंड डायवर्जन की आशंका जताई जा रही है। ED द्वारा दस्तावेजों की गहन स्कैनिंग जारी है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, बिल्डर पर प्रोजेक्ट फंड्स में गड़बड़ी और काले धन को सफेद करने के आरोप हैं, जिसकी जांच ED कर रही है।
ED की टीम अंदर, बाहर बढ़ती हलचल!
बिल्डर के दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी से रियल एस्टेट सेक्टर में भूचाल आ सकता है! खबर लिखे जाने तक ईडी की यह कार्रवाई चल रही है।
अपराध तथा अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।