Site icon चेतना मंच

बड़ा खुलासा : फंसा एल्विश, रेव पार्टी में होता था सांप के जहर का इस्तेमाल, FSL की रिपोर्ट

Elvish Yadav case

Elvish Yadav case

Noida News : पिछले साल 1 नवंबर को नोएडा पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर पांच सपेरों को विष के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को भी नामजद किया गया था। मामले में एल्विश के ही माध्यम से सांपों के जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप लगाए गए थे। मामले में पुलिस ने एल्विश यादव से भी पूछताछ की थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। सपेरों से बरामद विष को जयपुर के एफएसएल (FSL) भेजा गया था। वहीं अब करीबन तीन महीने के बाद इसकी रिपोर्ट आई है। जिसमें जांच के लिए भेजे गए विषों को सांपों का जहर बताया गया है।

नोएडा पुलिस को मिली रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि जयपुर एफएसएल (FSL) की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को मिल गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में इसे कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफरकर दिया गया था। इस मामले में 100 दिन के बाद भी पुलिस एल्विश यादव से ना दोबारा पूछताछ कर पाई नहीं। Noida News

ऐसे हुआ थी सांप वाली पार्टी का खुलासा

आपको बता दें नोएडा में हो रही इस रेव पार्टी का खुलासा सांसद मेनका गांधी की तरफ से संचालित संस्था पीपुल्स फार एनिमल (पीएफए) में एनिमल वेलफेयर में ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में हुआ था। उन्होंने बताया था कि वह एक ग्राहक बनकर यूट्यूबर एल्विश यादव को फोन कर रेव पार्टी आयोजित कराने की बात की और सांप का बंदोबस्त करने में मदद मांगी थी। जिसके बाद उनकी ओर से किए गए स्टिंग आपरेशन में पांच सपेरों को पकड़ा गया था। स्टिंग आपरेशन के तहत नोएडा के सेक्टर 51 में एक रेव पार्टी का आयोजन भी किया गया था। इस स्टिंग आपरेशन के बाद नोएडा के थाना 49 में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को भी नामजद किया गया है और अब एक और सिंगर के लिए जाल बुना जा रहा है।

इस पूरे मामले को समझने के लिए हमें छह महीने पीछे जाना पड़ेगा। करीब छह महीने पहले गुड़गांव का एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो सिंगर फाजिलपुरिया की शूटिंग साइट का था, जहां एल्विश यादव भी पहुंचे थे। इसमें खुलेआम सांपों के साथ वीडियोग्राफी हुई थी। इन सांपों को संपेरों का एक ग्रुप लेकर पहुंचा था।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version