Site icon चेतना मंच

नोएडा में बनी झुग्गियों में फिर भडक़ी आग, कई सिलेंडर फटे

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर के पास चोटपुर में स्थित झुग्गी झोपडिय़ों कॉलोनी में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर फटने से आग ने देखते ही देखते हैं, विकराल रूप धारण कर लिया। झुग्गियों में रह रहे लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और दमकल की गाडियां मौके पर पहुँच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले दो दर्जन झुग्गी पूरी जल कर खाक हो गई।

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा के सैक्टर-63 स्थित बहलोलपुर के पास चोटपुर में स्थित झुग्गी झोपडिय़ों कॉलोनी में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। आग से झोपडिय़ों में सिलेंडर फटने लगे जिससे आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर सेक्टर 63 थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस फोर्स और पुलिस के आला अधिकारी और दमकल विभाग की दर्जन से अधिक गाडिय़ां मौके पहुँच कर आग को बुझाने का काम शुरु कर दिया. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पहले 3 फायर यूनिट को भेजा गया है, लेकिन जब यहां आकर देखा गया तो आग काफी फैल गयी है क्योंकि झुग्गियों का घनत्व काफी ज्यादा था, तो हमने यहाँ पर 10 गाडिय़ां बुलाई गयी फिर आग को बुझाया गया। इस हादसे में कोर्ई जनहानि नहीं हुई है। Noida News :

नोएडा में नामी बिल्डरों पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version