Sunday, 16 March 2025

प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के नाम पर फ्रॉड

Noida News :  थाना सेक्टर-63 पुलिस ने प्रोडक्ट का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platforms) पर प्रचार-प्रसार कराने व विभिन्न…

प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के नाम पर फ्रॉड

Noida News :  थाना सेक्टर-63 पुलिस ने प्रोडक्ट का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platforms) पर प्रचार-प्रसार कराने व विभिन्न राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा (Fake call center exposed) किया है। इस फर्जी कॉल सेंटर से 13 लोगों को गिरफ्तारर किया गया है जिनमें 10 पुरुष एवं 3 महिलाएं शामिल हैं। इनके कब्जे से 10 लैपटॉप, 10 मोबाइल व अन्य उपकरण व दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सेक्टर-63 में पकड़ा गया फर्जी कॉल सेंटर, 13 गिरफ्तार

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। यह कॉल सेंटर देश के दूर-दराज के राज्यों में कस्टमर्स फंसाते थे। यहां से कस्टमर को मैसेज करके उनके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित करने तथा डिस्टीब्यूटर्स उपलब्ध कराने का झांसा दिया जाता था। कस्टमर्स से यह जालसाज 3 से 4 लाख रूपये ठग लेते थे।

उन्होंने बताया कि जम्मू (Jammu) के एक पीडि़त ने इस मामले में नोएडा पुलिस को शिकायत की थी। इस कस्टमर्स से जालसाजों ने 4 लाख 82 हजार रूपये की ठगी की थी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फर्जीकॉल सेंटर चलाने वाले 3 से 4 महीने में अपना ऑफिस बदल लेते थे। इनके खिलाफ नोएडा पुलिस को 10 से 12 शिकायतें मिली थीं। इस फर्जी कॉल सेंटर में महिलाएं, टीम लीडर व फ्रेशर्स को ट्रेंड करने के लिए रखी गयी थीं।

Noida News :

पुलिस ने इस कॉल सेंटर (Call Center) के एकाउंट सीज करने की प्रकिया शुरू कर दी और इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। Noida News :

नशीला पदार्थ पिलाकर सवारियों को था लूटता, मुठभेड़ में घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post