Site icon चेतना मंच

फोन के जरिए हो रही थी ठगी, नोएडा पुलिस ने बंद कराए 12740 मोबाइल नंबर

Cyber fraud:

Cyber fraud:

Cyber fraud: नोएडा पुलिस नें साइबर फ्रॉड(Cyber fraud) को कम करने के लिए अभियान शुरु करा । इस अभियान में पुलिस नें 12740 नंबरो को चिह्नित करके कार्यवाही करी है जो पिछले 14 महीनो से साइबर ठगी कर रहे थे। साथ ही साइबर ठगी में शामिल 553 अभियुक्तों को पकड़ लिया है।

गौतमबुद्ध नगर कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से पता चला कि साइबर ठगी करने के लिए अनजान नंबरों का इस्तेमाल हुआ। जिन नंबरों पर इसमें शामिल होने का शक था उन्हें चिह्नित करा गया। ये मुहिम 1 जनवरी 2024 से 28 फ़रवरी 2025 तक चली जिसमें 12740 नंबरो को पकड़ा गया। बता दें कि इसके बाद साइबर ठगी कि घटना भी कम हुई है और साथ ही पुलिस ने साइबर अपराधियो द्वारा 14 माह मे ठगी गयी रकम को वापस करने के लिए भी कहा है।

पुलिस ने की सफल कार्यवाही

अधिकारियों का दावा है कि उन्होनें 200 से भी अधिक ठगी घटनाओ में ठगे गए 25 करोड़ 95 लाख 51 हजार 352 रुपये वापस कराने में सफलता प्राप्त कि है। 553 अपराधियों को गिरफतार कर लिया है। बता दें कि साइबर क्राइम पुलिस और साइबर सेल नें डिजेटल अरेस्ट निवेश एवं केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले 87 अभियुक्तों को पकड़ लिया है।

गौतमबुद्ध नगर कमीश्नरेट के तीनों जोन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल नोएडा में आईटी फ्रॉड में 466 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

पुलिस नें साइबर अपराधों का सफल पर्दाफाश करते हुए 10,32,28,231 रुपयें पीडितों को वापस कराए। गौतमबुद्ध नगर पुलिस में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करे गए फ्रॉड कि घटनाओं में 1,31,67,874 रुपये पीडितों को वापस कराए है। पुलिस का कहना है कि इस समय 80 प्रतिशत साइबर फ्रॉड निवेश के नाम पर हो रहा है, अपराधी सोशल मिडिया के द्वारा लोगो से संपर्क करके लोगो को निवेश का लालच देकर ठगी करते है।

लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान

पुलिस इन साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए कई जागरुकता अभियान भी चला रही है। सेक्टर, सोसाइटी एवं शिक्षा संस्थानों में शिविर लगा कर लोगो में जागरुकता फैलाने कि कोशिस कर रही है।

पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कई साइबर गिरोह का खुलासा कर गिया गया है और गिरफतार कर लिया गया है।

इस तरह बरतें सावधानी

Cyber fraud:

नशीला पदार्थ पिलाकर सवारियों को था लूटता, मुठभेड़ में घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

 

Exit mobile version