Noida News : नोएडा सेक्टर-105 में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां नेत्र और दंत चिकित्सा जांच की सुविधा मुफ्त में दी गई। इस कैंप का आयोजन रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), सेक्टर-105 द्वारा डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर के सहयोग से किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में निवासियों की भागीदारी
सेक्टर-105 RWA के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने बताया की कई निवासियों ने इस फ्री हेल्थ कैंप का लाभ उठाया, जिसमें नेत्र और दंत जांच की सुविधा प्रदान की गई। शिविर के दौरान महासचिव राजीव दुबलिश और कपिश अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर डॉक्टरों का सम्मान किया।
ये सदस्य रहे मौजूद
इस अवसर पर राजबिर शर्मा, राहुल गौतम, पदम सिंह, शशिकांत शर्मा, ओम दत्त शर्मा, प्रभात रंजन, उमेश माथुर, उमेश शर्मा, मोनु चौहान, कपिल चौहान, रानी गौतम समेत सेक्टर के कई अन्य पदाधिकारी और निवासी उपस्थित रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य की दिशा में अहम पहल
सेक्टर-105 RWA द्वारा आयोजित यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे निवासियों को घर के पास ही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सका। ऐसे आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और सामुदायिक सहयोग को भी मजबूती मिलती है। RWA के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की बात कही है। Noida News
नोएडा के सेक्टर-108 में एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर थेरेपी कैंप, 103 लोगों ने लिया लाभ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।