Site icon चेतना मंच

महर्षि महेश योगी की जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम, शामिल हुए कई लोग

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा के महर्षि नगर में बीते गुरुवार (11 जनवरी) को महर्षि महेश योगी की 107वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम किया गया। इस दौरान नोएडा के कई लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर वैदिक गुरुपरंपरा के पूजन और एकादश वैदिक पंडितों के वैजिक स्वस्ति वाचन के बाद समारोह का आयोजन किया गया।

महर्षि ने दुनिया को कई बातें सिखाई – प्रभारी ए.के. लाल

इस दौरान महर्षि नगर के मीडिया प्रभारी ए.के. लाल ने बताया कि महर्षि ने दुनिया के सामने भावातीत ध्यान सहित समस्त वेद विद्याओं को प्रकाशित करने के साथ सबसे बड़ी बात यही सिखाई कि अंधेरा प्रकाश आने से दूर होता है, न कि अंधेरे के हिसाब से कानून बनाने से। साथ ही उन्होंने कहा इसके लिए हमें वही करना है जो स्रष्टि का निर्माण करते समय ब्रह्मा ने एकोहम बहुस्यामि के रूप में किया।

कई लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

नोएडा़ में आयोजित महर्षि महेश योगी के मौके पर शिशिर श्रीवास्तव, राघवेन्द्र यादव, विनोद श्रीवास्तव, अछूत त्रिपाठी, विनीत श्रीवास्तव, एस एस सोम, ललन पाठक, विनोद दीक्षित, श्रीकांत ओझा, रमेन्द्रे सचान, कमलेश यादव और संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version