Site icon चेतना मंच

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी के फ्लैट में लगा दी प्रीमियम गांजे की फसल

Noida News

Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हाईराइज सोसाइटी के फ्लैटों में अपराध की पौध पनप  रही है।  ग्रेटर नोएडा जोन के थाना बीटा-2 पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ सोसाइटी बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने पार्श्वनाथ सोसाइटी में एक फ्लैट से प्रीमियम गांजे (ओजी) की खेती करने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है।

कर रखा था गांजे की खेती का इंतजाम

पुलिस का कहना है कि इस तरह की इनडोर फार्मिंग अपराध की एक नई चलन है, जिसमें अपराधी रिहायशी इलाकों में फ्लैटों का इस्तेमाल कर अवैध मादक पदार्थों की खेती कर रहे हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस अवैध धंधे में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस ने फ्लैट से खेती में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फ्लैट में उन्नत तकनीक से गांजे की खेती का इंतजाम कर रखा था और इसकी सप्लाई डार्क वेब के जरिए कर रहा था।

आधुनिक उपकरण बरामद

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फ्लैट से गांजे के कई पौधे और खेती में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरण बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांजे की इस खेती से बड़े पैमाने पर काले धन की कमाई कर रहा था। आरोपी राहुल ग्राहकों से संपर्क और सौदे के लिए डार्क वेब का सहारा लेता था। इसी वजह से आरोपी पुलिस की नजरों से बच रहा था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है जब इतनी उन्नत तकनीक से फ्लैट में गांजे की खेती पकड़ी गई है। Greater Noida News

नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों को बायोडाटा जमा करने का मिला निर्देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version