Site icon चेतना मंच

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0: टूल किट पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे

Ground Breaking Ceremony 4.0- Chetna Manch

Ground Breaking Ceremony 4.0

Noida News । डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 नोएडा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा एवं दादरी तहसील में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony 4.0) का आयोजन किया गया।

इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 नोएडा में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण संजय खत्री द्वारा प्रतिभाग किया।

जनपद मे आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony 4.0) के अवसर पर तीनों जगह पर लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सचिव प्रसारण किया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में प्रधानमंत्री द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर की कुल 1377 इकाइयां, जिनका कुल निवेश 295634 करोड़ एवं रोजगार संख्या 745273 है, का शिलान्यास किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा माह फरवरी-2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद गौतमबुद्ध नगर में कुल 1842 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित कराये गये जिनका कुल प्रस्तावित निवेश रू0 1120823.57 करोड़ है।

जनपद स्तर पर आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 करोड़ से कम निवेश करने वाली इकाइयों के लगभग 65 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सभी निवेशकों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। साथ ही 50 लाभार्थियों को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत टूलकिट प्रदान की गई। इस अवसर पर जनपद के माननीय जनप्रतिनिधिगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों, निवेशकों, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों तथा निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version