Site icon चेतना मंच

नोएडा के नामी होटल, रेस्टोरेंट व कमर्शियल यूनिट प्राधिकरण के लिए बने सिरदर्द

Noida news in hini

Noida news in hini

Noida News : यूपी के नोएडा शहर में स्थित नामी होटल, रेस्टोरेंट व वाणिज्यिक संस्थान नोएडा प्राधिकरण के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। इनकी लापरवाही के कारण नोएडा प्राधिकरण को हर महीने लाखों रूपये सीवर लाइन और ड्रेन साफ करने के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

UP के नोएडा शहर में विकास कार्यों का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण पर है। प्राधिकरण ने नोएडा में चल रहे होटलों, रेस्टोरेंटों व वाणिज्यिक संस्थानों को वेस्ट वाटर और किचन के चिकिनाईयुक्त पानी को शोधित कर सीवर लाइन व ड्रेन में बहाने की व्यवस्था की है, लेकिन नोएडा के नामी-गिरामी होटल, रेस्टोरेंट ऐसा नहीं कर रहे हैं और चिकनाईयुक्त किचन का पानी और वेस्ट वॉटर ऐसे ही सीवर लाइन और ड्रेन में छोड़ रहे हैं।

इन रेस्टोरेंटों को नोटिस

Noida News

अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि 31 रेस्टोरेंट, होटलों व वाणिज्यि संस्थानों को नोटिस भेजा गया है। इन रेस्टोरेंट अगले 15 दिनों में उचित व्यवस्था नहीं की तो इनके खिलाफ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही रेस्टोरेंट मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल वेस्ट कचरा को सीधा सीवर लाइन में न बहाए जाए। बल्कि बेस्ट वाटर को ईटीपी और ग्रीस ट्रैप का प्रयोग करके मैनट्रंक सीवर लाइन में डाला जाए, जिससे सीवर और नालियों की ओवरफ्लो की समस्या का समाधान हो सके।

जिनको प्राधिकरण ने नोटिस भेजे हैं उनमें कोर्ट यार्ड डिनर, कोलोकल रेस्तरां, लाइफ रेस्टोरेंट, द येलो चिली, स्पेजिया बिस्ट्रो, ला पिनोज़ पिज्जा, बाबास रेस्तरां, आहार रेस्तरां, द जाइंट पांडा एशियन रेस्तरां, स्वीट आई रेस्तरां, करीम, छवि होटल, द एलियट होटल एंड बैंक्वेट, अव्यादी फूड तरकारी, अल-नवाब रेस्तरां, फिलिया रेस्तरां, गब्बर ढाबा, सिंह फ़ूड नोएडा, बाबा दा ढाबा, द आर्टिसन वॉक फ़ूड कोर्ट, डैड्ज़ ट्रीट, स्टर्लिंग मॉल, क्लब-26, जेएसबी एवरग्रीन स्नैक्स एंड स्वीट्स प्राइवेट लिमिटेड, मिठास, हीरा स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर स्वीट, जय श्री बालाजी बग्रीन स्पिको नाइस, जेएसबी एवरग्रीन स्वीट्स एंड स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, नाथू स्वीट्स, हल्दीराम आदि शामिल हैं।Noida News

बड़ी खबर : मणिपुर में जिस आदेश के बाद भड़की थी हिंसा कोर्ट ने उसे हटाया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version