Site icon चेतना मंच

नोएडा के सेक्टर-82 के 50 मकानों में अवैध कब्जा !

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (अरूण सिन्हा)। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों खासकर संबंधित वर्क सर्किल क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर व सुपरवाइजर की सांठगांठ से सैकड़ों लोग विभिन्न सेक्टरों में प्राधिकरण के अशियानों में अवैध रूप से रह रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला सेक्टर-82 में प्रकाश में आया है। सेक्टर-82 के पॉकेट-7 ईडब्ल्यूएस के कई मकान बने हैं। यहां पर तकरीबन 50 मकानों में लोग अवैध रूप से रहे कर चांदी काट रहे हैं। बताया जाता है कि स्थानीय जेई व सुपरवाइजर के संरक्षण में लोग प्राधिकरण के मकानों में रह रहे चांदी काट रहे हैं।

जेई व सुपरवाइजर के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध उगाही का गोरखधंधा

इलाके के लोग बताते हैं कि स्थानीय जेई व अन्य कर्मचारी यहां अवैध रूप से रहने वालों से बाकायदा हर माह किराया भी वसूलते हैं। सेक्टर-82 पॉकेट-7 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेन्द्र दुबे ने कई बार इसकी लिखित व मौखिक शिकायत नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 के प्रभारी तथा सीईओ से भी की है लेकिन आज तक इन अवैध लोगों से मकान खाली नहीं कराये गये।
जिन मकानों में अवैध रूप से लोग रहे हैं उनमें मकान नं0 2/7, 4/17, 6/16, 12/4, 13/6, 15/16, 16/4, 18/5, 19/14, 15/7, 19/20, 20/18, 20/21, 21/7, 21/9, 22/18, 23/16, 23/18, 29/18, 30/7, 23/18, 29/18, 30/7, 32/19, 35/7, 35/19, 36/17, 36/20, 37/15, 37/19, 38/17, 38/9, 41/16, 42/3 तथा 42/19 शामिल हैं।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेन्द्र दुबे ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं वर्क सर्किल आठ के वरिष्ठ प्रबंधक को पत्र दे चुके हैं और लगातार संपर्क के बाद भी आश्चर्य है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस बात को लगभग एक वर्ष होने वाला है। प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से कई फ्लैटों में अवैध लोगों को रखकर किराया वसूला जा रहा है तो कुछ फ्लैटों में उनके रिश्तेदार रह रहे हैं। 20 जून से 22 जून के बीच पॉकेट के सात घरों में ताला तोडक़र चोरियां हुई थी इसके बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारियों से लगातार कहने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। हर बार कहा गया कि सर्वे करवा रहे हैं जबकि जिन फ्लैटों पर अवैध कब्जा है उनकी सूची प्राधिकरण अधिकारियों को दे दी गई थी। अवैध रूप से रह रहे लोगों को तुरंत निकाला जाए जिससे सुरक्षा को कोई खतरा ना हो। अगर कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण अधिकारियों की होगी।इन फ्लैटों में अवैध बिजली कनेक्शन के साथ ही अवैध पानी कनेक्शन भी हैं। इस मामले की जांच हो और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो अवैध वसूली के धंधे में लगे हैं।

क्या कहते हैं वर्क सर्किल-8 के प्रभारी

वर्क सर्किल-8 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार से जब इस बावत पूछा गया तो उनका कहना था कि वे मामले की जांच करवाकर विधिसम्वत कार्रवाई करेंगे। यदि लोग अवैध रूप से रहते पाये गये तो कड़ी कार्रवाही होगी। Noida News :

नोएडा में ई-लॉटरी से हुआ शराब की देशी और अंग्रेजी दुकान का आवंटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version