Wednesday, 23 April 2025

नोएडा के ज्वेलर्स : हीरे की शानदार ज्वेलरी मिलती है सॉलिटेयर ज्वेलर्स पर

Noida News :  सॉलिटेयर शब्द आते ही हीरा यानि Diamond आँखों के सामने चमकने लगता है। नोएडा शहर में हीरे की…

नोएडा के ज्वेलर्स : हीरे की शानदार ज्वेलरी मिलती है सॉलिटेयर ज्वेलर्स पर

Noida News :  सॉलिटेयर शब्द आते ही हीरा यानि Diamond आँखों के सामने चमकने लगता है। नोएडा शहर में हीरे की ज्वेलरी के शानदार स्टोर का नाम भी हीरे के नाम पर सॉलिटेयर ज्वेलर्स (Solitaire Jewelers) रखा गया। नोएडा तथा दिल्ली में यदि आप हीरे की शानदार ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सॉलिटेयर ज्वेलर्स ही सबसे उचित ज्वेलरी स्टोर है। नोएडा में रहने वाले ज्वेलरी के अधिकतर शौकीन सॉलिटेयर ज्वेलर्स के विषय में जानते हैं। नोएडा के जो नागरिक सॉलिटेयर ज्वेलर्स को नहीं जानते वें यह लेख पढ़कर अच्छी तरह से जान जाएंगे कि ज्वेलरी लेनी है तो सॉलिटेयर ज्वेलर्स से ही लेंगे।

Noida News

बहुत ही खास है नोएडा का सॉलिटेयर ज्वेलर्स

नोएडा में डायमंड के बेहतरीन डिजाइन, कीमत और विश्वास की एक ही पहचान है सॉलिटेयर ज्वेलर्स (Solitaire Jewelers)। नोएडा तथा दिल्ली NCR के पाठकों को हम नोएडा में मिलने वाली वस्तुओं के उत्तम स्थानों की जानकारी देते रहते हैं। इस कड़ी में हम नोएडा के ज्वेलर्स की बात करें तो नोएडा  में सबसे कम रेट पर उत्कृष्ट डायमंड ज्वेलरी की तलाश खत्म होती है सॉलिटेयर ज्वेलर्स पर। जब हम पूरी शुद्धता, कट, क्वालिटी, परफेक्ट कलर और डिजाइन के साथ डायमंड ज्वैलरी लेना चाहते हैं, तो पहली सोच यही आती है कि किसी ऐसे स्टोर पर जाएं जहां सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी, शुद्धता और मनपसंद डिजाइन के साथ वाजिब दाम में डायमंड ज्वेलरी मिल जाए। बात करें नोएडा दिल्ली और NCR की तो इन सारी खूबियों को समेटे एक ऐसी जगह है जो आपके हर पैमाने पर फिट बैठती है। जहां डायमंड ज्वैलरी के बेहतरीन कंटेंपरेरी डिज़ाइन, IGI सर्टिफाइड होने के साथ शुद्धता और भरोसे की पूरी गारंटी देते हैं। रेंज और वैरायटी की बात करें तो यहां आपको एक साथ 40 हजार से ज्यादा डायमंड ज्वैलरी का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा, जो पूरे नोएडा में किसी भी अन्य स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। हम बात कर रहे हैं नोएडा की सेक्टर-18 मार्केट तथा नोएडा की अट्टा मार्किट में स्थित Solitaire स्टोर की, जहां आपको मिलेगा आपका मनपसंद हीरा, मन चाहे कस्टमाइज डिजाइन और पूरी शुद्धता की गारंटी के साथ। हीरे के व्यापार में 55 साल के अपने कारोबारी अनुभव के साथ सॉलिटेयर ज्वेलर्स ग्राहकों को बेहतरीन डायमंड ज्वेलरी देता आ रहा है। नोएडा की बात करें तो पिछले 25 वर्षों से Solitaire ज्वेलर्स का नाम डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ है। अपनी क्वालिटी और कंटेंपरेरी डिजाइन के दम पर, इनका दावा है कि एक बार जो ग्राहक सॉलिटेयर ज्वेलर्स से हीरे के आभूषण ले लेता है, वह फिर कहीं और नहीं जाता। हमेशा उनके स्टोर पर ही वापस लौटता है।

नोएडा में डायमंड ज्वेलरी की सबसे बड़ी रेंज

Solitaire ज्वेलर्स के मालिक ऋषि जैन (Rishi Jain) बताते हैं हीरे के व्यवसाय में दिल्ली नोएडा शहर में वे पायनियर हैं। दिल्ली के प्रसिद्ध चांदनी चौक में सन 1970 में उनके पिता राकेश जैन ने हीरे के आभूषणों की पहली दुकान Solitaire ज्वेलर्स  खोली थी। व्यवसाय में सफलता मिलने के साथ सन् 1985 में दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में उन्होंने अपना एक और Solitaire स्टोर स्थापित किया। जो पिछले 40 वर्षों से अपने ग्राहकों को बेहतरीन डायमंड ज्वैलरी पेश कर रहा है। नोएडा शहर बसने के बाद जैन परिवार दिल्ली से नोएडा आकर बस गया और साल 2000 में ऋषि जैन के पिता राकेश जैन ने नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित अट्टा मार्केट की सुनहरी मार्केट में हीरे के सफल कारोबार की शुरुआत Solitaire ज्वेलर्स के नाम से की।

Noida News

डायमंड ज्वेलरी के क्षेत्र में सॉलिटेयर पूरे नोएडा क्षेत्र में जाना माना नाम है। नोएडा में ज्वेलरी के शौकीन कई दशकों से लगातार Solitaire ज्वेलर्स से ही ज्वेलरी लेना पसंद करते हैं। ग्राहकों की बढ़ती मांग और अपने बिजनेस को विस्तार देते हुए सात वर्ष पहले सॉलिटेयर ने नोएडा की प्रतिष्ठित सेक्टर-18 मार्केट में भी अपने भव्य शोरूम का शुभारंभ किया था, जो आज काफी लोकप्रिय हो चुका है। अन्य स्टोरों की तरह से ही नोएडा के सेक्टर-18 में स्थापित Solitaire ज्वेलर्स स्टोर में भी वे अपने ग्राहको के लिए बेहतरीन डायमंड ज्वेलरी, रूबी, सफायर जैसे प्रेशियस स्टोन के साथ खूबसूरत ज्वैलरी शोकेस करते हैं। Solitaire ज्वेलर्स के मालिक ऋषि जैन ने बताया उनके स्टोर की खासियत है कि वे कंटेंपरेरी डिजाइन की डायमंड ज्वेलरी रखते हैं, जबकि अधिकांश ब्रांडेड स्टोर में केवल ट्रेडिशनल डिजाइन की डायमंड ज्वेलरी ही मिल पाती है।

ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड डिजाइन देते हैं सॉलिटेयर ज्वेलर्स ((Solitaire Jewelers))

ऋषि जैन (Rishi Jain)  खुद भी एक अनुभवी ज्वैलरी डिजाइनर हैं। जो अपने ग्राहकों की पसंद के मुताबिक उनके लिए कस्टमाइज्ड आभूषण तैयार करते हैं। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स से 1999 में बीकॉम की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली के एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल से ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। दिल्ली के चांदनी चौक में उनकी अपनी वर्कशॉप है। जहां से उनके डायमंड आभूषण तैयार होकर आते हैं। सॉलिटेयर स्टोर की खासियत यह है कि वह स्वयं डिजाइन भी तैयार करते हैं और अपनी वर्कशॉप में ज्वेलरी बनवाते हैं। उनका दावा है कि पूरे नोएडा में किसी भी अन्य ज्वेलर्स के पास अपनी वर्कशॉप और डायमंड ज्वेलरी की इतनी बड़ी वैरायटी और रेंज नहीं है जो Solitaire स्टोर पर ग्राहकों को मिलती है। सॉलिटेयर में ग्राहकों को एक साथ डायमंड ज्वैलरी का इतना बड़ा कलेक्शन और रेंज देखने को मिल जाती है। ऋषि जैन का कहना है कि वह कस्टमाइज सर्विस के साथ फैंसी कट, प्रीमियम कलर और क्वालिटी का स्वयं पूरा ध्यान रखते हैं। उनका दावा है पूरे नोएडा में इतना बड़ा डायमंड कलेक्शन किसी भी स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। वे सूरत और मुंबई से सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के डायमंड मंगवाते हैं और खुद ही डिजाइन कर अपनी वर्कशॉप में ज्वेलरी तैयार करते हैं, यही वजह है कि वह अपने ग्राहको को बेहतरीन डायमंड ज्वैलरी वाजिब दाम पर दे पाते हैं। उनका कहना है कि वह अपने ग्राहकों को डायमंड में 4C की पूरी जानकारी देते हैं और उनके यहां सिर्फ IGI सर्टिफाइड ज्वेलरी ही मिलती है।

Noida News

नोएडा तथा दिल्ली NCR में बाय बैक पॉलिसी से ग्राहकों को मिलती है पूरी संतुष्टि

नोएडा तथा दिल्ली एनसीआर में  Solitaire से खरीदा गया आभूषण, ग्राहक कभी भी लौटा कर नया आभूषण बनवा सकते हैं। उनकी Buy Back Policy भी बहुत ही कस्टमर फ्रेंडली है। जहां वे सिर्फ 5 प्रतिशत कट पर ग्राहकों से पुरानी ज्वैलरी वापस लेते हैं। जबकि दूसरे ज्वैलर्स 10 से 15 प्रतिशत कट पर यह काम करते हैं। ग्राहकों को बेस्ट प्राइस देने के कारण ही उनके कस्टमर बार-बार उनके ही स्टोर से खरीदारी करना पसंद करते हैं। एक समय था जब दिल्ली के सभी बड़े डायमंड ब्रांड्स को इन्हीं के पास से ज्वैलरी सप्लाई होती थी। लेकिन सन 2000 से होलसेल के बजाए वे स्वयं रिटेल के बिजनेस में आ गए हैं।

नोएडा में 25 साल के भरोसे के साथ कायम है ग्राहकों का प्यार

ऋषि जैन (Rishi Jain) का कहना है पहले डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र में बड़े ब्रांड ज्यादा नहीं थे। बड़े ब्रांड आ जाने से प्रतिस्पर्धा तो बढ़ती है, लेकिन अपने बेहतरीन डिजाइन, आफ्टर सर्विस और ग्राहकों के विश्वास के भरोसे पर उन्होंने जो विश्वसनीयता हासिल की है वहीं उनकी जमा पूंजी है। उनका कहना है कई बड़े ब्रांड आते हैं, सात आठ साल तक रहते हैं और फिर गायब भी हो जाते हैं। ग्राहक जब उनके पास सर्विस या किसी रिपेयर वर्क या रीसेल के लिए जाते हैं तो पता चलता है कि यह ब्रांड तो अब बाजार में बंद हो चुका है। जबकि  Solitaire 25 साल से अपने ग्राहकों को इसी विश्वसनीयता के साथ सेवा दे रहा है। बड़े ब्रांड के बनिस्पत ग्राहकों को यहां एक पर्सनल टच मिलता है। हर ग्राहक यहां ऑनर से सीधे मिलकर हर तरह से अपनी तसल्ली कर सकता है। जो बड़े ब्रांड में संभव नहीं है। उनका कहना है, हम ग्राहकों को बेहतर सर्विस, रिपेयर वर्क और बाय बैक की पूरी गारंटी देते हैं। जहां उनका समय और पैसा दोनों ही बचता है। यही वजह है कि ग्राहक उनके पास बार-बार आते हैं और दूसरों को भी भेजते हैं। यहां जो भी ग्राहक आते हैं वह पूरी तसल्ली के साथ आभूषण पसंद करते हैं कुछ पसंद ना आने पर घर ले जाने के बाद आसानी से लौटा कर दूसरा आभूषण  ले लेते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती।

ग्राहकों को कम कीमत पर मिलती है बेहतरीन डायमंड ज्वेलरी (Diamond Jewelry)

सॉलिटेयर में अच्छी क्वालिटी की डायमंड ज्वेलरी ग्राहकों को वाजिब कीमत पर मिल पाती है, क्योंकि सॉलिटेयर के Per कैरेट रेट काफी वाजिब हैं। जहां IJVSSI 1 लाख 30,000 या 1 लाख 40,000 Per कैरेट रेट पर आभूषण देते हैं। तो सॉलिटेयर केवल 35,000 Per  कैरेट पर ही डायमंड ज्वैलरी दे रहे हैं। इस तरह से वे अपने ग्राहकों को क्वालिटी और पसंद के साथ वाजिब दाम का भी पूरा फायदा देते हैं। वह भी Life Long सर्विस के साथ। ज्यादातर ग्राहकों को यह भ्रम रहता है कि गोल्ड की तरह डायमंड में रीसेल वैल्यू नहीं होती है जबकि यह एक मिथ है। डायमंड ज्वैलरी में भी पूरी रीसेल वैल्यू मिलती है। एक बात तो तय है कस्टमर को वापस करते समय कम से कम अपनी खरीद का पूरा रेट मिलता है। उनका कहना है रीसेल में हम ग्राहकों के साथ पूरी पारदर्शिता रखते हैं। जिससे उन्हें रीसेल को लेकर कोई आशंका नहीं रहती और कभी भी ग्राहक को पैसे का नुकसान नहीं होता। ग्राहकों के लिए ऋषि जैन ने महत्वपूर्ण जानकारी चेतना मंच से साझा करते हुए बताया कि हीरे का दाम हर शुक्रवार को बदलता है। ग्राहक यदि कीमत जानना चाहते हैं तो वह “Rappaport” पर हीरे का दाम चेक कर सकते हैं।

Noida News

हीरा (Diamond) भी है इनवेस्टमेंट का अच्छा जरिया

तो हीरा भी गोल्ड की तरह इन्वेस्टमेंट के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है। ग्राहकों को केवल अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, सॉलिटेयर स्टोर पर अच्छे सॉलिटेयर विशेष रूप से उपलब्ध हैं। यहां पर बेसिक Solitaire से लेकर हर साइज में डिमांड के अनुसार भारी से भारी सॉलिटेयर भी मिलते हैं। जो IGI और GI सर्टिफाइड होते हैं। सॉलिटेयर में कट और कलर में जरा से बदलाव से भी कीमत में बदलाव आ जाता है। Solitaire स्टोर की खासियत यही है कि वह अपनी ग्राहकों को हर बात  की पूरी जानकारी देते हैं।

नोएडा में सबसे कम रेट पर उत्कृष्ट डायमंड ज्वेलरी (Diamond Jewelry)

सॉलिटेयर ज्वेलर्स के कर्ताधर्ता नोएडा में सबसे कम रेट पर डायमंड ज्वेलरी देने का दावा करते हैं। डायमंड के साथ यहां सोने चांदी के आभूषण भी मिलते हैं। खास तौर पर व्हाइट गोल्ड, रोज गोल्ड और येलो गोल्ड ज्वेलरी यहां उपलब्ध है। सॉलिटेयर के दिल्ली और नोएडा में चार स्टोर है और इनका एक्सपेंशन का भी इरादा है। राजस्थान के बाड़मेर से ताल्लुक रखने वाला इनका परिवार कई वर्षों पहले दिल्ली के चांदनी चौक में आकर बस गया था। पूरा परिवार आभूषण का ही व्यवसाय करता है। यदि इनके वृहद परिवार की बात करें तो उनके अपने विस्तारित परिवार की ही पूरी दिल्ली में 18 से अधिक दुकानें हैं। ऋषि जैन अपना पूरा समय अपने व्यवसाय को ही देते हैं। लेकिन जब भी समय मिलता है तब खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जरूर जाते हैं। यदि आप भी नोएडा या दिल्ली में अपने मनपसंद की डायमंड ज्वैलरी वाजिब दाम और बेहतरीन डिजाइन के साथ खरीदना चाहते हैं तो आप इनके स्टोर्स पर जाकर ज्वैलरी देख सकते हैं। हम आपकी सुविधा के लिए यहां उनके नोएडा और दिल्ली के ज्वैलरी स्टोर्स के पते भी दे रहे हैं, जहां जाकर आप खुद लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी चेक कर सकते हैं।

Noida News :

ओसवाल जेम्स (Oswal Gems) : 5, शॉपिंग आर्केड, ले मेरिडियन, जनपथ, नई दिल्ली

सॉलिटेयर ( Solitaire ) :  11, सुनहरी मार्केट, अट्टा, सेक्टर 27, नोएडा

 सॉलिटेयर (Solitaire) : जी-23, सेक्टर 18, नोएडा

अब आप समझ गए होंगे कि नोएडा में ज्वेलरी के शौकीन लोगों की पहली पसंद Solitaire  ज्वेलर्स  कैसे बना हुआ है। Noida News :

कस्टम वसूली में पांच साल में नोएडा ने बनाया कीर्तिमान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post